PM Modi in UAE : UAE के दौरे पर PM, अहलन मोदी कार्यक्रम में होंगे शामिल, कल अबू धाबी में हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन

इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि अगले दो दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और कतर का दौरा करूंगा।

PM Modi in UAE : UAE के दौरे पर PM, अहलन मोदी कार्यक्रम में होंगे शामिल, कल अबू धाबी में हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन

PM Modi in UAE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से यूएई के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम कल 14 फरवरी को अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के लिए UAE पहुंच रहे हैं। इसी के साथ प्रधानमंत्री आज 13 फरवरी को अहलन मोदी में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम यूएई में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शाम 4 बजे यूएई पहुंचेंगे। 

पीएम ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि अगले दो दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और कतर का दौरा करूंगा, जिससे इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे। पद संभालने के बाद से यूएई की मेरी सातवीं यात्रा होगी, जो यह दर्शाता है कि हम मजबूत भारत-यूएई मित्रता को कितनी प्राथमिकता देते हैं। 

शेख जायद अल नाहयान से द्वीपक्षीय वार्ता

यूएई यात्रा पर पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस वार्ता में दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। गौरतलब हो कि पिछले 8 महीनों में पीएम मोदी की मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से यह पांचवीं भेंट होगी।

हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर 'बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था' मंदिर का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि ये मंदिर BAPS संस्था ने बनाया है, जिसने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का भी निर्माण कार्य कराया है। 

विदेश सचिव ने दी जानकारी

यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि यूएई की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी भेंट करेंगे। क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में भी भाग लेंगे।