Kashi-Tamil Sangamam in Varanasi: वाराणसी में काशी-तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
Kashi-Tamil Sangamam in Varanasi: आज वाराणसी में ''नमो घाट'' पर पीएम काशी-तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वाराणसी -कन्याकुमारी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। यहां 17 से 30 दिसंबर तक सांसकृतिक उत्सव आयोजित किया जाएगा।
Kashi-Tamil Sangamam in Varanasi: आज वाराणसी में ''नमो घाट'' पर पीएम काशी-तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वाराणसी -कन्याकुमारी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। यहां 17 से 30 दिसंबर तक सांसकृतिक उत्सव आयोजित किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1,400 लोगों के यहां पहुंचने की उम्मीद है।
उत्सव में भाग लेने वाले ग्रुप का नाम सात नदियों के नाम पर रखा
सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेने वालों को सात ग्रुपों में बांटा गया है। इन ग्रुपों के नाम सात नदियों के नाम पर रखा गया है। छात्रों के ग्रुप का नाम गंगा नदी के नाम पर गंगा रखा गया है, शिक्षकों के ग्रुप का नाम यमुना, पेशेवरों का गोदावरी, आध्यात्मिक ग्रुप का नाम सरस्वती, किसानों और कारीगरों को नर्मदा, लेखकों को सिंधु और व्यापारियों को कावेरी नाम पर रखा गया है।
संगमम में शामिल होने ने किए तमिल श्रद्धालुओं का पहला दल 'गंगा' रविवार को काशी पहुंचा। बनारस रेलवे स्टेशन पर डेलिगेट्स का नगाड़े और डमरू के वादन के साथ फूल बरसा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। काशी भ्रमण के लिए तमिल के छात्रों की शुरुआत बाबा विश्वनाथ के धाम से हुई। सभी ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया।