Online dog registration lucknow:1 अप्रैल से डॉग लाइसेंस लेना अनिवार्य, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

लखनऊ नगर निगम 1 अप्रैल से ऑनलाइन डॉग लाइसेंस जारी करेगा। इससे पालतू जानवरों को लेना आसान हो जाएगा। पालतू जानवरों के मालिक LMC की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

Online dog registration lucknow:1 अप्रैल से डॉग लाइसेंस लेना अनिवार्य, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Online dog registration lucknow: अगर आपको भी पालतु जानवर पालने का शौक है लेकिन आप उन्हें बीना किसी लाइसेंस के पाल रहे है तो अब सावधान हो जाइये! आज के समय में जिस तरह से शहरीकरण बढ़ा है इसके साथ हीसाथ शहरों के अंदर एनिमल लवर की संख्या भी बढ़ी है तो अगर आप भी पालतू जानवर पाल रहे है या पालने का सोच रहे है तो आपको उनका लाइसेंस बनवाना पड़ेगा। लखनऊ नगर निगम 1 अप्रैल से ऑनलाइन डॉग लाइसेंस(online dog license) जारी करेगा। इससे पालतू जानवरों को लेना आसान हो जाएगा। पालतू जानवरों के मालिक LMC की वेबसाइट(LMC website) पर आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल जारी 8159 लाइसेंस में से अब तक केवल 5370 का नवीनीकरण हुआ है। 31 अप्रैल तक नवीनीकरण न कराने वालों पर जुर्माना लगेगा। 

ऐसे करें वेबसाइट पर आवेदन 

एलएमसी की वेबसाइट पर लाइसेंस फॉर डॉग सेक्शन में जाना होगा।

फॉर्म भरकर पशु चिकित्सक से रैबीज टीकाकरण का प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।

एंटीसेप्टिक का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा।

आवेदक को नाम और पते वाला एक ऑनलाइन नंबर मिलेगा।

देसी डॉग के लिए 200 और विदेशी ब्रीड का 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। 

खतरनाक ब्रीड के नही बनेंगें लाइसेंस  

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद नगर निगम अब 25 खतरनाक ब्रीड के डॉग्स का लाइसेंस नहीं बनाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद 1 अप्रैल से रॉटवाइलर, पिटबुल सहित अन्य खतरनाक ब्रीड के लाइसेंस जारी नहीं होंगे। हालांकि पहले से इन ब्रीड्स के लाइसेंस होने पर केवल रिन्यू होगा।

इतना होगा लाइसेंस का शुल्क 

पेट्स क्लीनिक 5000 रुपए प्रति वर्ष

पेट्स ब्रीडिंग सेंटर तीन के लिए 10000 रुपए प्रति वर्ष

पेट्स ब्रीडिंग सेंटर पांच ब्रीड के लिए 15000 रुपए प्रति वर्ष

पेट शाप 10000 रुपए प्रति वर्ष

पेट स्टोर 10000 रुपए प्रति वर्ष

वेटनरी डायग्नोस्टिक लैब 10000 रुपए प्रति वर्ष

पेट क्लीनिक और पेट स्टोर दोनों 10000 रुपए प्रति वर्ष

पेट क्लीनिक, स्टोर, डायग्नोस्टिक लैब 10000 रुपए प्रति वर्ष

1 मई के बाद से प्रतिदिन 50 रुपये पड़ेगा जुर्माना 

नगर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा(City Animal Welfare Officer Dr. Abhinav Verma) के मुताबिक साल 2022-23 के दौरान नगर निगम से 8159 डॉग लाइसेंस जारी हुए थे। इसके बाद मौजूदा वित्त वर्ष में महज 5370 लाइसेंस ही रिन्यू हुए हैं। यानी 2789 लोगों ने लाइसेंस का रिन्यूअल नहीं करवाया है। ऐसे में संबंधित लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। पुराने लाइसेंस को 31 अप्रैल तक ही रिन्यू करवाने का मौका दिया गया है। इसके बाद 1 मई से तय शुल्क के साथ ही 500 रुपये जुर्माना लगेगा। इसके साथ 31 मई तक लाइसेंस रिन्यू होगा। इसके बाद प्रतिदिन 50 रुपये जुर्माने के साथ लाइसेंस जारी होगा।