Lucknow News: लखनऊ में अब रूट चार्ट से ​​​​​​​चलेंगे ई-रिक्शा, यात्रियों को QR कोड से मिलेगी सभी डिटेल

राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एक नई पहल की गई है। प्रदेश में पहली बार जोनवार ई-रिक्शा चलाने की व्यवस्था शुरू की जा रही। बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने के अंत तक राजधानी को 5 डीसीपी के क्षेत्र में बांटा जाएगा। यह 16 जोन में 25 हजार ई-रिक्शा का निर्धारित रूट पर संचालन शुरू होगा।

Lucknow News: लखनऊ में अब रूट चार्ट से ​​​​​​​चलेंगे ई-रिक्शा, यात्रियों को QR कोड से मिलेगी सभी डिटेल

Lucknow News:राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एक नई पहल की गई है। प्रदेश में पहली बार जोनवार ई-रिक्शा चलाने की व्यवस्था शुरू की जा रही। बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने के अंत तक राजधानी को 5 डीसीपी के क्षेत्र में बांटा जाएगा। यह 16 जोन में 25 हजार ई-रिक्शा का निर्धारित रूट पर संचालन शुरू होगा। माना जा रहा है कि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इसे प्रदेश के अन्य बड़े शहरों के साथ ही प्रयागराज में होने वाले कुंभ में भी लागू किया जाएगा।

 यात्रियों की सुरक्षा को लेकर की जा रही व्यवस्था

बता दें कि रोज लगने वाले जाम से बचने के लिए ई-रिक्शा के सत्यापन की व्यवस्था शुरू की गई। इसके साथ ही महिला और सामान्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी यह पहल शुरू की जा रही है। वहीं पुलिस की तरफ से ई- रिक्शा चालकों से सत्यापन फॉर्म भरवाया गया है। इसमें करीब 25 हजार फॉर्म भरे गए। जिसके बाद फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 25 हजार ई- रिक्शा के पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है।

ऑटो में लगेगा कलर क्यूआर कोड स्टीकर

25 हजार ई- रिक्शा का पंजीकरण करने के बाद पुलिस की तरफ से इन्हें निर्धारित रूट पर चलाने की अनुमति दे दी जाएगी। वहीं बता दें कि बिना पंजीकरण के चलने वाले ई- रिक्शा के खिलाफ पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लखनऊ कमिश्नरेट के 5 डीसीपी क्षेत्र के 16 जोन में यह रूट निर्धारित किए जाएंगे। वहीं बताया जा रहा है कि 5 रंग के QR कोड में रोड चार्ट के अनुसार ही ई- रिक्शा का संचालन संभव हो सकेगा। यात्री जैसी ही इन QR कोड को स्कैन करेंगे उन्हें वैसे ही चालक उसके मालिक और ई- रिक्शा के बारे में पूरी जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी। इसकी शुरुआत करने का कारण यात्रियों की सुरक्षा बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि अगर इन क्यूआर कोड से कोई भी ऑटो चालक छेड़छाड़ से करता है तो उसपर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।