UP News: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी लखनऊ में देर रात से हो रही बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से ठंड एक बार फिर लौट आई है। आज यूपी के 57 जिलों में बारिश के आसार हैं।

UP News: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी लखनऊ में देर रात से हो रही बारिश

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से ठंड एक बार फिर लौट आई है। आज यूपी के 57 जिलों में बारिश के आसार हैं। बिजली चमकने के साथ बादल गरजने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, चार मार्च को एक दो स्थान पर हल्की बारिश होने के साथ बादल भी गरजेंगे। इस दौरान पश्चिमी यूपी (western up) में मौसम शुष्क बना रहेगा।

लखनऊ में हुई झमाझम बारिश

राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पिछले दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार देर रात से हुई बारिश शनिवार को रुक-रुक कर होती रही। वहीं शनिवार देर रात से लखनऊ में बारिश फिर से शुरू हो गई और रविवार सुबह तेज बारिश हुई। वहीं लखनऊ समेत यूपी के करीब 57 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इसमें से 35 जिलों में कई जगहों पर बारिश होगी। 22 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार है। जबकि 18 जिले ड्राई रहेंगे। इसके साथ 47 जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान सोमवार 4 मार्च को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 मार्च से प्रदेश का मौसम पहले की तरह ठीक हो जाएगा। 

यूपी के इन 57 जिलों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में बारिश की संभावना है। जिसमें गोरखपुर, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर सहित 35 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है।

इसके साथ ही प्रदेश के 22 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इसमें लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, हापुड़, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, काशगंज, उन्नाव, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, बदांयू, फतेहपुर और चंदौली के 22 जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा होगी।

यूपी के ये 18 जिले रहेंगे शुष्क

उत्तर प्रदेश के ये 18 जिले चित्रकूट, अलीगढ़, बांदा, इटावा, मैनपुरी, जालौन, हमीरपुर, मथुरा, कानपुर देहात, औरैया समेत झांसी और ललितपुर में ड्राई डे रहने का अनुमान है। 

यूपी के इन 47 जिलों में बादल गरजने के आसार

वहीं सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, बलरामपुर, सीतापुर, प्रयागराज, आजमगढ़, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, सोनभद्र, चंदौली, अयोध्या, अंबेडकरनगर और मेरठ सहित 47 जिलों में बादल गरज सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से ये अनुमान लगाया गया है।