Online Shopping Fraud: ऑनलाइन शॉपिंग करने में आप हो सकते हैं ठगी का शिकार, इन बातों का रखें ख्याल
ऑनलाइन नकली प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियां 90 से 95 प्रतिशत तक डिस्काउंट का झांसा देती हैं और इसके बाद वह आपको नकली प्रोडक्ट की डिलीवरी करती हैं। चूंकि ये कंपनियां फर्जीवाड़े के लिए ही बनाई जाती हैं और प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का ऑफर देकर अपना शिकार बनाती है।
Online Shopping Fraud: भारत में ऑनलाइन शॉपिंग करने की वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऑनलाइन शॉपिंग में भारत का दुनियां के शीर्ष देशों में शुमार है। खासकर Amazon, Flipkart, Myntra और Ajio जैसे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर के जरिए लोग खूब खरीददारी करते हैं। और आखिर करें भी क्यों ना? सही दामों पर अपनी पसंद का प्रोडक्ट बिना बाजार जाए घर पर ही पहुंच जाता है, इसके बाद भी अगर आपको सामान पसंद ना आए तो, आप उसे वापस भी कर सकते है, या उसे बदल कर दूसरा प्रोडक्ट भी मंगा सकते है। सामान वापस करने के बाद उसक रिफंड भी हो जाता है।
ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के बीच ऑनलाइन ठगी के मामलों में भी तेजी से बढोत्तरी हुई है। इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट्स चल रही हैं, जिनके जरिए फर्जी प्रॉडक्ट बेचकर बड़े पैमाने पर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। आज आपके मतलब की खबर में हम आपको बतायेंगे कि ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें।
कंपनियां ज्यादा डिस्काउंट का देती हैं झांसा
ऑनलाइन नकली प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियां 90 से 95 प्रतिशत तक डिस्काउंट का झांसा देती हैं और इसके बाद वह आपको नकली प्रोडक्ट की डिलीवरी करती हैं। चूंकि ये कंपनियां फर्जीवाड़े के लिए ही बनाई जाती हैं और प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का ऑफर देकर अपना शिकार बनाती है। वहीं जब लोग प्रोडक्ट को ऑर्डर कर उसका पेमेंट कर देते हैं तो ये कंपनियां पैसे लेकर गायब हो जाती हैं। इसका एक उदाहरण फ्रीडम 251 स्मार्टफोन भी है। जब लोगों को सिर्फ 251 रुपए में मोबाइल देने का झांसा देकर एक कंपनी करोड़ों रुपए लेकर भाग गई, बाद में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
सोशल मीडिया पर जमकर होता है प्रचार
आजकल सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करके और इंस्टाग्राम व टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बनाकर भी प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा प्रोडक्ट का सोशल मीडिया के तमाम पेजों के जरिए प्रमोशन करवाया जाता है और असली सामान का फोटो डालकर उस सामान को बहुत कम दाम में देने का दावा किया जाता है। अगर आपको प्रोडक्ट डिलीवर किया जाता है वो या तो पूरी तरह से नकली होता है या फिर दिखाए गए सामान की नकल। इस तरह के फर्जीवाड़े से भी आपको सावधान रहना होगा।
विश्वसनीय ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से ही करें खरीददारी
फर्जीवाड़े और ठगी से बचने के लिए सिर्फ विश्वसनीय कंपनियों की वेबसाइटों जैसे मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, अजियो या अमेज़ॉन का ही प्रयोग करें। यहां भी समय-समय पर अच्छे ऑफर आते हैं। अगर इन कंपनियों के ज़रिए कोई गलत प्रोडक्ट आपको डिलीवर हो भी जाता है तो ये कंपनियां अपने ग्राहक को उसके लिए भुगतान करने के लिए जिम्मेदार होती हैं।
पेमेंट लेने के बाद रातों-रात गायब हुईं कंपनियां
यह फर्जीवाड़े का ऐसा तरीका है जिसमें हमारी आँखों के सामने ही हमें ठगा जाता है। इसमें अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसी नामचीन कंपनियों के जैसी फर्जी वेबसाइट बनाकर कम दामों पर प्रोडक्ट बेचे जाते हैं और पेमेंट लेने के बाद रातों-रात गायब हो जाती हैं। आपको सतर्क रहना होगा। ताकि आप किसी फर्जी वेबसाइड पर ठगी का शिकार ना हो जाए।
अगर आप इस तरह के फर्जीवाड़े या ठगी के शिकार हो जाएं तो, इसकी जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थाने में दें। इसके साथ ही उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करायें।