Fire In PGI: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया पीजीआई का दौरा, मरीजों से लिया हाल-चाल
राजधानी लखनऊ स्थित एसजी पीजीआई पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल का जायजा लिया और साथ ही अस्पताल प्रबंधन से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
Fire in PGI: बीते सोमवार को एसजी पीजीआई (SG PGI) में हुए अग्निकांड के बाद आज बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हाल-चाल जाना। साथ ही दुर्घटनास्थल पर चिकित्साधिकारियों के साथ पहुंच कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली। डिप्ती सीएम ने बताया कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
राजधानी लखनऊ स्थित एसजी पीजीआई पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल का जायजा लिया और साथ ही अस्पताल प्रबंधन से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डिप्टी सीएम ने लिखा कि आज पीजीआई लखनऊ पहुंचकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर, अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना पुनः घटित न हो इसका विशेष ध्यान देने और अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बृजेश पाठक ने आगे बताया कि फिलहाल दुर्घटनास्थल को सील कर दिया गया है। और उस जगह की साफ-सफाई कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें-Fire in PGI: PGI में आग लगने से मरीज की मौत, उप मुख्यमंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश
आज पी०जी०आई० लखनऊ पहुंचकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर,अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना पुनः घटित न हो इसका विशेष ध्यान देने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।@PMOIndia @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/teq6lkxqXV
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) December 20, 2023
मॉनिटर में चिंगारी की वजह से लगी थी आग
बीते सोमवार को पीजीआई में लगी आग को लेकर एसजीपीजीआई ने एक बयान जारी किया गया है इसमें उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब एक मॉनिटर में चिंगारी निकलने लगी जिसके कारण आग पहले वर्कस्टेशन और फिर पूरे ऑपरेशन थिएटर में फैल गई। आनन-फानन में ऑपरेशन विंग में भर्ती सभी मरीजों को पोस्ट-ऑपरेटिव आईसीयू में ले जाया गया। वहीं अस्पताल की अग्निशमन प्रणाली तुरंत सक्रिय हो गई और आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक पीजीआई सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का फायर ऑडिट कराया जा रहा है। और साथ ही विद्युत सुरक्षा ऑडिट करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।