Room Heater harmful for health: आपकी आंखों को कैसे नुकसान पहुंचा रहा रूम हीटर

सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं, जैसे कि रूम हीटर का प्रयोग। लेकिन क्या आप जान रहें हैं कि ये रूम हीटर कितना खतरनाक है इस मौसम में भी।

Room Heater harmful for health: आपकी आंखों को कैसे नुकसान पहुंचा रहा रूम हीटर

Room Heater harmful for health: सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं। जैसे कोयले का इस्तेमाल कर आग जलाना तो कई लोग अपने घरों में हीटर का यूज़ करना पसंद करते हैं। इन दोनों ही चीजों के जरिए आपको बेशक तेज ठंड से राहत तो मिल जाती होगी। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि हीटर के सामने बहुत देर तक बैठना आपकी आंखों से आंखों की रोशनी भी छीन सकता है। इसी बारे में  आज आपके मतलब की खबर में हम बात करेंगे और जानेंगे ये कितना खतरनाक है। सर्दियों में आप जो हीटर और ब्लोअर यूज़ करते हैं वो आपकी आखों की रोशनी छीन सकता है। दरअसल, होता क्या है कि हमारी आखों मे पानी रहना बहुत जरूरी है। ये काम आंखों में मौजूद आंसू करते हैं।

जब हम काफी देर तक कमरे में हीटर के सामने बैठे रहते हैं तो धीरे-धीरे हमारी आंखों की नमी सूखने लग जाती है। जिससे हमारी आखें ड्राई होने लगती हैं, और आई साइट धीरे-धीरे करके कमजोर हो जाती है, और अगर आपने इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा  करते हैं तो आपकी आखों की रोशनी जा  भी सकती है। कई लोगों के मन में ये भी आता है कि वे चश्मा लगाकर इससे बच सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है।

आप चाहे चश्मा लगाते हों या न लगाते हों, असर बराबर ही पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि अगर आप चश्मा लगाएंगे तो आप बचाव कर सकते हैं। इससे बचाव करने का एक मात्र रास्ता यही है कि आप ज्यादा देर तक हीटर के पास न बैठें, डॉक्टर भी यही कहते हैं। बेहतर तरीका ये होगा कि थोड़ी देर तक हीटर चलाकर कमरे को हल्का गर्म कर लें। फिर हीटर को बंद करके कंबल में पैक होकर सो जाएं।

ऐसा करने से आप हीटर के दुष्प्रभावों से बच जाएंगे। एक बात का ध्यान और भी रखना है अक्सर ही लोग हीटर चलाने के बाद कमरे के सारे खिड़की दरवाजे बंद कर लेते हैं, इससे कमरे में मौजूद ऑक्सीजन धीरे-धीरे कम होने लग जाती है। ये बाद में आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है, ऐसा करने से बचें ये आपकी सेहत और आंख दोनों के लिए हानिकारक है। हीटर का इस्तेमाल जरूर करें लेकिन एक लिमिट तक ठंड से बचाव करना जरूरी है लेकिन सेहत के साथ खिलवाड़ करके नहीं।