New year party ideas: नए साल पर करना है कुछ खास तो अपनायें ये टिप्स

लेकिन अगर इस बार आप अपना नया साल अपनी फैमिली के साथ घर पर मनाने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको  कुछ खास आइडियाज बतायेंगे जिससे आप घर पर ही नए साल की पार्टी शानदार तरीके से कर सकते हैं। 

New year party ideas: नए साल पर करना है कुछ खास तो अपनायें ये टिप्स

New year party ideas: नए साल की शुरुआत में बस 2 ही दिनों में होने वाली है, ऐसे में हर कोई नए साल का सिलेब्रेशन शानदार तरीके से करना चाहता है। कई लोग इस दिन को अपने घर पर अपने फैमिली और रिश्तेदारों के साथ मनाना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग इस दिन को अपने फ्रेंड्स के साथ क्लब्स और बार्स में भी मनाते हैं।

लेकिन अगर इस बार आप अपना नया साल अपनी फैमिली के साथ घर पर मनाने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको  कुछ खास आइडियाज बतायेंगे जिससे आप घर पर ही नए साल की पार्टी शानदार तरीके से कर सकते हैं। 

बोनफायर नाइट से बनायें माहौल गर्म (Create a warm atmosphere with Bonfire Night)

आमतौर पर नए साल के पहले दिन कड़ाके की सर्दी रहती है, तो ऐसे समय में बोनफायर बेस्ट आईडिया है। इसके लिए आपको बस अपने घर की छत पर कुछ सूखी लकड़ियां लेकर आनी होगी और उन्हें एक साथ लगाकर आग जला लें ।  साथ ही आसपास बैठने का इंतजाम कर दें और फैमिली की पसंद के स्नैक्स रख दें, और फिर आराम से अपने नए साल का जश्न मनायें। 

थीम पार्टी रखें (Theme Party)

आजकल थीम पार्टीज का चलन काफी चल रहा है। ऐेसे में आप भी अपने घर पर थीम पार्टी रख सकते है। हो सकें तो कोई ऐसा थीम रखें जो घर पर ही आसानी से अवेलेबल हो, ताकि इसमें आपको एक्सट्रा खर्चा न करना पड़े और अच्छे से आप इंजॉय भी कर सकते हैं।  साथ ही इस पार्टी में DJ या स्पीकर भी ऐड कर लें, जिससे आप म्यूजिक और डांस के साथ इसे अच्छे से सेलिब्रेट कर सकें। 

डिनर प्लान करें (Dinner Plan)

पार्टी हो और खाना पीना न हो ऐसा तो हो नही सकता । बिना खाने-पीने के तो पार्टी का मजा ही नहीं आता। अगर आप अपना नया साल घर पर ही मना रहे हैं, और खाना खाने और खिलाने दोनों  के शौकीन है तो नये साल के मौके पर अपने सभी फैमिली मेंबर्स के साथ डिनर प्लान करें, डिनर से लेकर ड्रिंक्स तक अपने बजट के हिसाब से सब प्लान करें। इससे आपकी पार्टी भी हो जाएगी और फैमिली के साथ एक शानदार डिनर का लुफ्त भी उठा सकेंगे।


सेल्फी कॉर्नर बनाएं (Selfie Corner)

पार्टीज में खाने के अलावा जो सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग चीज होती है वो है फोटोज, अगर आप भी फोटोज क्लिक करने के शौकिन है तो घर पर ही एक खूबसूरत और ट्रेंडिग सा एक सेल्फी कॉर्नर बना सकते हैं। आजकल सेल्फी लेना हर किसी को पसंद होता है।  इस कॉर्नर को बनाने के लिए आप बस कोई दीवार को चुनें और उस पर एक बड़ा सा फ्रेम लगा दें, उसमें सेल्फी स्टिक और कलरफुल प्रॉप्स रख दें। इससे आपके गेस्ट में एक अलग सी एक्साइटमेंट बनी रहेगी।