Tanning removing Tips: टैनिंग से है परेशान, तो इन होम रेमिडिज से पायें कुदरती निखार
ऑफिस, कॉलेज जाते टाइम लोगों को टैनिंग हो जाती है जिससे हर कोई परेशान है। गर्मी के मौसम में टैनिंग और सनबर्न की समस्या काफी कॉमन हो जाती है, जिसके चलते लोगों की त्वचा डल दिखने लगती है।
Tanning removing tips: आज के बिजी शेड्यूल में चेहरे पर ध्यान देना काफी मुश्किल है। इसलिए लोग अपने चेहरे की केयर नही कर पाते है। ऑफिस, कॉलेज जाते टाइम लोगों को टैनिंग हो जाती है जिससे हर कोई परेशान है। गर्मी के मौसम में टैनिंग और सनबर्न की समस्या काफी कॉमन हो जाती है, जिसके चलते लोगों की त्वचा डल दिखने लगती है। ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी त्वचा पर बेअसर साबित होता है। अगर सनटैन ने आपकी स्किन का निखार छीन लिया है तो कुछ घरेलू तरीकों की मदद से आप मिनटों में दमकती त्वचा पा सकते हैं।
नींबू का रस
निम्बू का सेवन करने से हमारा पाचन तंत्र के लिए तो सही रहता है ही साथ ही हमारी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। नींबू के रस में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड भरपूर मात्रा में मौजूद रहता है। इस्से त्वाचा के मृत त्वचा कोशिकाएं हट जाती हैं और त्वचा पर निखार भी आता है तो निम्बू का इस्तेमल करके सन टैनिंग को दूर कर सकते हैं। इसके लिए नींबू को काटकर सन टैन वाली जगह पर रब करें और फिर साफ पानी से वॉश कर लें। ऐसा रोजाना करने से सन टैनिंग कम होने लगेगी।
पपीते का फेस मास्क
पपीता भी स्किन के लिए काफी उपयोगी होता है। अगर आप पपीते में शहद, निम्बू और ग्लिसरीन मिला कर लगाते है तो चेहरे पर इससे काफी निखार आता है इस पैक को 30 मिनट लगाकर रखें फिर उसके बाद गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
खीरे का फेस मास्क
अगर आपकी स्किन डिहॉइड्रेटेड है तो खीरे का फेस मास्क आपके लिए काफी फायदेमंद है। इसे लगाने से सन टैनिंग आसानी से छूमंतर हो जायेगी। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच खीरे के रस में 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इस घोल को कॉटन की मदद से चेहरे पर एप्लाई करें और 10-12 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा के दाग-धब्बे भी गायब हो जाएंगे।
टमाटर का फेस मास्क
टमाटर भी हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। एक टमाटर के रस में दही को मिलाकर चेहरे पर लगाने से सारी टैनिंग दूर हो जाती है। आप चाहें तो इसमें हल्की सी हल्दी और शहद भी मिला सकते है।
इन सभी रेमेडिज का रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी टैनिंग की समस्या काफी हद तक कम हो जायेगी। हालांकि इन सब का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरुर करें।