WORLD SIGHT DAY 2023 : विश्व दृष्टि दिवस पर जानिए इसका इतिहास, थीम और इससे जुड़े रोचक तथ्य
विश्व दृष्टि दिवस हर साल अक्टूबर माह के दूसरे गुरूवार को मनाया जाता है। इस बार ये 12 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। दुनिया भर में सभी आयु के लगभग 1 अरब लोग या तो पास की नजर या दूर की नजर और अंधेपन जैसी गंभीर दृष्टिदोष से पीड़ीत हैं।
WORLD SIGHT DAY: विश्व दृष्टि दिवस हर साल अक्टूबर माह के दूसरे गुरूवार को मनाया जाता है। इस बार ये 12 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। दुनिया भर में सभी आयु के लगभग 1 अरब लोग या तो पास की नजर या दूर की नजर और अंधेपन जैसी गंभीर दृष्टिदोष से पीड़ीत हैं। अकेले भारत में दुनिया की 20 प्रतिशत से अधिक नेत्रहीन आबादी रहती है । इस दिवस को मनाने का खास उदेश्य है, धुधंली दृष्टि,अंधापन और दृष्टि से संबंधित समस्याओं के बारे में लोगो में जागरूकता फैलाना । पहली बार यह दिवस लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2000 में मनाया गया था । इस विशेष दिन पर ध्यान उन लोगों की ओर होता है ,जो ठीक से नही देख सकते साथ ही मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, मधुमेह रेटिनोपैथ, ट्रैकोमा जैसी बीमारीयों से जूझ रहे है।
इसका महत्व
हमारी आंखें हमें अपने परिवेश में नेविगेट करने में मदद करती हैं, साथ ही हमारे दैनिक जीवन में हर प्रमुख कार्य को पूरा करती है । इस प्रकार दृष्टि का हमारे अस्तित्व और हमारे जीवन की गुणवत्ता पर सीधा प्रभाव पड़ता है । जैसा कि IAPB (International Agency for the Prevention of Blindness) ने अपनी वेबसाइट पर नोट किया है, वे चाहते हैं कि लोग सरकारी संस्थानों और निगमों से आग्रह करने के लिए संगठनों के साथ हाथ मिलाए, ताकि सभी के लिए आंखों की सेहत की सार्वभौमिक पहुंच पर जोर दिया जा सके।
WORLD SIGHT DAY का इतिहास
लायंस क्लब एक अंतरराष्ट्रिय संस्था है । जो स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में आम लागों के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर काम करती है । इसी कड़ी में आई साइट के लिए काम करने वाली सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर लायंस क्लब इंटरनेशनल ने 1998 में पहली बार विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया। इसके बाद से हर साल अक्टूबर माह के दूसरे गुरूवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाने लगा ।
WORLD SIGHT DAY 2023 की थीम
इस साल की थीम "काम के दौरान अपनी आंखों से प्यार करें " ( LOVE YOUR EYES AT WORK ) रखा है । इस थीम का उदेश्य दुनिया भर में कंप्यूटर, मोबाइल आदि गैजेट के माध्यम से रोजाना कई घंटो तक कार्यालय, घर या अन्य जगहों पर काम करने वालों को ऑन स्क्रीन आंखों की सुरक्षा और सावधानियों के बारे में जागरूक करना है ।
आखों से जुड़ी 10 रोचक त्थय
- उम्र के साथ आंखों की रोशनी भी बढ़ती हैं ।
- दिमाग के बाद आंखें सबसे जटिल होती है । यह दो मिलियन अलग – अलग तत्वों से बनती है ।
- एक इंसान की आंखों का वजन लगभग 8 ग्राम के बराबर होता है ।
- यह आश्रचर्य की बात है कि व्यक्ति एक दिन में 11,500 बार पलकें झपकाता है ।
- दोनों में से एक आंख अधिक मजबूत होती है ।
- शरीर के दूसरे अंगों के मुकाबले आंखे 24 घंटे सक्रिय रहती है ।
- साफ मौसम में आंखें करीब 30 किलोमीटर से भी अधिक दूर तक देख सकती है ।
- आंखे शरीर की सबसे तेज मांसपेशी होती है ।
- जन्म से मृत्यु तक आंखों का आकार एक जैसा रहता है । लेकिन 40 की उम्र के बाद आंखों पर असर पड़ने लगता है जिसके चलते कुछ लोगों को चश्मा लगाने की जरूरत भी पड़ जाती है ।
- नीली आंखों वालों में शराब को सहन करने के अधिक क्षमता होती