Mumbai toofan news update: मुंबई में तेज तूफान से गिरी होर्डिंग के नीचे लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

मुंबई में सोमवार को आई तेज आंधी और तूफान ने कई लोगों की जान ले ली है। यहां घाटकोपर (Ghatkopar) के एक पेट्रोल पंप पर लगा विशाल होर्डिंग तेज आंधी से गिरे होर्डिंग में आग लग गई। बुधवार को आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि आग को तुरंत काबू कर लिया गया।

Mumbai toofan news update: मुंबई में तेज तूफान से गिरी होर्डिंग के नीचे लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

Mumbai toofan news update: मुंबई में सोमवार को आई तेज आंधी और तूफान ने कई लोगों की जान ले ली है। यहां घाटकोपर (Ghatkopar) के एक पेट्रोल पंप पर लगा विशाल होर्डिंग तेज आंधी से गिरे होर्डिंग में आग लग गई। बुधवार को आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि आग को तुरंत काबू कर लिया गया।

गैस कटर से लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार दोपहर होर्डिंग गिरने के बाद से आज लगातार तीसरे दिन बचाव कार्य जारी रहा। भारी लोहे के रॉड को काटने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे गैस कटर से आज आग लग गई। मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ही मौजूद थी। उसने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझाने के बाद बचाव कार्य पहले की तरह जारी रहा।

होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की हुई मौत

मुंबई में 13 मई को अचानक आई धूल भरी आंधी और तूफान के कारण घाटकोपर के पंत नगर इलाके में एक विशालकाय होर्डिंग गिर पड़ा। आसपास के कई घर और एक पेट्रोल पंप इसके नीचे दब गया।अब तक इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 88 अन्य के घायल होने की सूचना है। इनके अलावा 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। कुछ लोगों के अब भी अंदर दबे होने की आशंका है।मलबे में पेट्रोल पंप के भूमिगत भंडारण के भी होने के कारण बचाव कार्य में ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल कम से कम किया जा रहा है जिनसे आग लगने की आशंका हो।

मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवज़ा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इस त्रासदी की जांच करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम शिंदे (CM Shinde) ने मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने बीएमसी अधिकारियों को मुंबई में सभी होर्डिंग्स का ऑडिट करने और शहर से अवैध होर्डिंग्स को हटाने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें - https://dailyline.in/Mumbai-Hoarding-Accident-14-killed-74-injured-in-Mumbai-Ghatkopar-accident-case-registered-against-billboard-owner