Kashmir Encounter News: कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान घायल

कश्मीर के कुलगाम में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ आदिगाम देवसर इलाके में हो रही है। जानकारी के मुताबिक, सेना के 3 जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kashmir Encounter News: कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान घायल

Kashmir Encounter News: कश्मीर के कुलगाम में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ आदिगाम देवसर (Adigam Devsar) इलाके में हो रही है। जानकारी के मुताबिक, सेना के 3 जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन (search operation) चला रहे हैं। 

कश्मीर जोन पुलिस ने दी जानकारी

कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने शनिवार (28 सितंबर) सुबह 7:05 एक्स पर एक पोस्ट के जरिए मुठभेड़ की जानकारी दी हैं। पुलिस ने लिखा है कि पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन (joint operation) के तहत आदिगाम (Adigam) में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी अरेस्ट 

दूसरी तरफ, पुलिस ने शुक्रवार (27 सितंबर) को पुलवामा के अवंतीपोरा में टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी सहयोगियों को अरेस्ट किया। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देते थे। इनके पास से 5 आईईडी, 30 डेटोनेटर, आईईडी की 17 बैटरी, 2 पिस्टल, 25 राउंड, 3 मैगजीन, 4 हैंड ग्रेनेड और 20 हजार कैश बरामद हुआ है।

युवाओं का किया ब्रेन वॉश 

पुलिस के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान के कश्मीर स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का एक आतंकी उन युवाओं की तलाश कर रहा है, जिनका ब्रेन वॉश किया जा सकता है। मामले की जांच में सामने आया कि आतंकी ने जेल में एक ओवर ग्राउंड वर्कर की सहायता से कई युवाओं की पहचान की है, जिन्हें अवंतीपोरा (avantipora) के त्राल क्षेत्र (tral area) में आतंकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया था।

आईईडी लगाने के लिए कर चुके थे स्थानों का सेलेक्शन

पुलिस ने आगे बताया कि, पाकिस्तान के आतंकी हैंडलर ने इन युवाओं की मदद से आईईडी (IED) लगाने के लिए कुछ स्थानों का चयन भी कर लिया था। हैंडलर और आईईडी बनाने के लिए उन युवाओं को पैसे भी दिए थे, जिससे वे इसके लिए सामान ला सकें। उन युवाओं को पिस्तौल, ग्रेनेड और आईईडी भी दी गई थी। युवाओं को टारगेट किलिंग, स्पेशल फोर्सेज, सार्वजनिक जगहों, गैर कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने और आईईडी ब्लास्ट करने जैसी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का निर्देश दिया गया था।

पिछले महीने भी पकड़ा गया था एक गिरोह

इससे पहले 12 अगस्त को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने एक चरवाहा गिरोह पकड़ा था, जिसमें 9 सदस्य थे। ये लोग ऊंचे पर्वतीय इलाकों में मिट्‌टी के झोपड़े बनाकर रहते थे। ये लोग सांबा और कठुआ बॉर्डर से घुसपैठ करने वाले आतंकियों को ठहरने-खाने और पहाड़ों-जंगलों में छिपने की ट्रेनिंग देते थे।