Emergency: इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ आज, काला दिवस मना रही बीजेपी, युवाओं को दिखा रही डॉक्यूमेंट्री

कांग्रेस के शासनकाल में लगाए गई इमरजेंसी की आज 50वीं वर्षगांठ है। इसके विरोध में बीजेपी आज काला दिवस मना रही है। इस मौके पर बीजेपी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में इमरजेंसी पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखा रही है।

Emergency: इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ आज, काला दिवस मना रही बीजेपी, युवाओं को दिखा रही डॉक्यूमेंट्री

Emergency: कांग्रेस (Congress) के शासनकाल में लगाए गई इमरजेंसी (Emergency) की आज 50वीं वर्षगांठ है। इसके विरोध में बीजेपी (BJP) आज काला दिवस मना रही है। इस मौके पर बीजेपी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी जनपदों में इमरजेंसी पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखा रही है। डाक्यूमेंट्री के माध्यम से आपातकाल के समय के हालात दिखाए जाएंगे।  

युवाओं को डाक्यूमेंट्री दिखा रही बीजेपी

बीजेपी विशेष रूप से उन युवाओं को यह डाक्यूमेंट्री दिखाएगी जिनका जन्म 1975 के बाद हुआ है। जिन्होंने इमरजेंसी के समय देश के हालात नहीं देखे थे। बीजेपी उन लोगों को दिखाना चाहती है कि इमरजेंसी के वक्त देश में क्या हालात थे, किस तरह से लोग प्रताड़ित किये जा रहे थे, यह सारी चीजें डॉक्यूमेंट्री के जरिए दिखाई जाएगी। इसमें उन लोगों को भी बुलाया जाएगा जिन्होंने इमरजेंसी का वक्त देखा है। 

सीएम योगी की गोरखपुर में लगी ड्यूटी

इसके साथ ही बीजेपी आज सभी जनपदों में इमरजेंसी को लेकर संगोष्ठी-सभाएं और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश की जनता को आपातकाल के दौरान हुए अत्याचारों और दमन की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्रियों की अलग-अलग जनपदों में ड्यूटी लगाई गई है। जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज गोरखपुर (Gorakhpur) में रहेंगे। 

कांग्रेस देश की जनता से माफी मांगे- सीएम योगी

इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को संविधान का गला घोंटने के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के सहयोगी दलों पर भी निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान का गला घोंटते हुए लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची थी। 25 जून 1975 को रात के अंधरे में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी (Prime Minister Indira Gandhi) ने लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास किया था। तब विपक्ष के नेताओं को बंद करके लोकतंत्र के गले को पूरी तरह से घोंटने की कोशिश की। 

संविधान को नष्ट करने की साजिश रची- सीएम योगी 

सीएम योगी ने कहा कि 50 वर्ष बाद आज हम इमरजेंसी को याद करते हैं, तो स्वाभाविक रुप से कांग्रेस के चेहरे बदले होंगे, लेकिन उनका चरित्र, हावभाव अभी भी वहीं है। उन्होंने संविधान की मूल आत्मा कही जाने वाली प्रस्तावना में ही संशोधन करके संविधान को नष्ट करने की साजिश रची। नागरिकों के मौलिक अधिकारों को नष्ट किया, न्याय व्यवस्था को बंधक बनाया। 

देश में 21 महीने तक चला था आपातकाल 

दरअसल, 25 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लगी थी। तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद (President Fakhruddin Ali Ahmed) ने इंदिरा गांधी की सरकार की सिफारिश पर इमरजेंसी की घोषणा की थी। यह आपातकाल 21 मार्च 1977 तक यानी करीब 21 महीने तक चला था। इस दिन सरकार ने प्रेस को सेंसर कर दिया गया था। विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। हालत यह हो गई थी कि किसी भी जेल में जगह नहीं बची थी।

ये भी पढ़ें..

50th Anniversary Of Emergency : संविधान का गला घोंटने के लिए देश की जनता से माफी मांगे कांग्रेस : सीएम योगी

Black Day: आपातकाल को काला दिवस के रूप में मना रही भाजपा , पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया पोस्टर