PM Modi: अमेरिका में बोले पीएम मोदी- ‘अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया’
पीएम मोदी के न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम पहुंचते ही हजारों भारतीय लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। पीएम मोदी के स्वागत में पहले अमेरिका का राष्ट्रगान और फिर भारत का राष्ट्रगान हुआ।
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिका (America) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का तीसरा दिन है। पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को न्यूयॉर्क (new york) में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने एक घंटा 7 मिनट तक दिए भाषण में अपने राजनीतिक जीवन, भारत की तरक्की और प्रवासियों पर चर्चा की।
न्यूयॉर्क में लगे मोदी-मोदी के नारे
पीएम मोदी के न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम (Nassau Veterans Collegium) पहुंचते ही हजारों भारतीय लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। पीएम मोदी के स्वागत में पहले अमेरिका का राष्ट्रगान और फिर भारत का राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को अपना संबोधन दिया। भारतीय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा रहा जिसमें मैं सालों तक देश में, भटकता रहा, जहां खाना मिला खा लिया, जहां सोने को मिला सो लिया, समंदर से पहाड़ों और रेगिस्तान तक को जाना।
अपना नमस्ते लोकल से ग्लोबल हो गया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में नमस्ते कहकर लोगों का अभिवादन किया। फिर कहा कि अपना नमस्ते मल्टीनेशनल (Apna Namaste Multinational) हो गया, लोकल से ग्लोबल हो गया। मोदी ने कहा कि जब मैं न सीएम था न पीएम था तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था। किसी पद पर नहीं था तब मैंने अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा किया था। मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि इस बार भारत के चुनाव में कुछ अभूतपूर्व हुआ है। इसके बाद मोदी ने लोगों की तरफ हाथ उठाया और उनसे 3 बार, अब की बार मोदी सरकार के नारे लगवाए।
भारत भी जल्द ओलिंपिक का साक्षी बनेगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी (PM Modi) ने भारतीय को संबोधित करते हुए कहा कि अगला ओलिंपिक यूएसए में है। जल्द ही भारत भी ओलिंपिक का साक्षी बनेगा। हम 2036 मेजबानी के लिए प्रयास कर रहे हैं। खेल, बिजनेस या मनोरंजन, भारत बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र है। आईपीएल (IPL) दुनिया की टॉप लीग्स में है। फिल्में धूम मचा रही हैं। भारत की मानसिकता दुनिया में दबाव नहीं, प्रभाव बनाने की है। हम आग की तरह जलाने वाले नहीं, सूरज की तरह रोशनी देने वाले हैं। हम विश्व पर दबदबा नहीं बल्कि समृद्धि में सहयोग देना चाहते हैं। पाएम मोदी ने आगे कहा कि एक दशक से भारत दसवें नंबर से पांचवें नंबर की इकोनॉमी बन गया है। अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने।
मोदी ने अमेरिका के बिजनेस लीडर्स से की मुलाकात
भारतीय समुदाय (Indian community) को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिका के बिजनेस लीडर्स (America's business leaders) से मुलाकात की। राउंड टेबल बैठक (round table meeting) के दौरान उन्होंने एआई, सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोटेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई (Google CEO Sundar Pichai), आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा (IBM CEO Arvind Krishna), एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण (Adobe CEO Shantanu Narayan) और अन्य कई टेक सीईओ शामिल हुए।
पीएम मोदी ने फिलिस्तीन-नेपाल के लीडर्स के साथ मीटिंग की
पीएम मोदी ने रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली (Nepal's Prime Minister KP Oli), फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Palestine President Mahmoud Abbas)और कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा (Crown Prince of Kuwait Sheikh Sabah Khalid Al-Hamad Al-Sabah) के साथ द्विपक्षीय बैठक की। राष्ट्रपति अब्बास (President Abbas) के साथ मीटिंग में पीएम मोदी (PM Modi) ने गाजा में मानवीय संकट पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के साथ है।
पीएम मोदी ने इजराइल और हमास युद्ध पर भी की बात
इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर इजराइल और गाजा के बीच टू स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन किया। उन्होंने जंग में सीजफायर और इजराइली बंधकों की वापसी के बाद बातचीत के माध्यम से मामला सुलझाने की बात कही। इसके अलावा नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली (Nepali Prime Minister KP Oli) ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी बैठक काफी अच्छी रही।