Moradabad Accident : मुरादाबाद के अस्पताल में लगी आग, मरीजों को बाहर निकाला गया
मुरादाबाद के अस्पताल में भीषण आग लगी है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। मरीज भी अंदर फंसे हैं, जिन्हें निकालने की कवायद जारी है। आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई।
Moradabad Accident : गुरुवार की सुबह मुरादाबाद जिला अस्पताल (Hospital in Moradabad) के ट्रामा सेंटर में अचानक आग लग गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ट्रामा सेंटर में 20 से अधिक मरीज भर्ती थे।। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग (Fire Brigade in Moradabad) की 3 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। अंदर फंसे मरीजों को बाहर निकाला गया।आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई। हालांकि, राहत एवं बचाव कार्य जारी है, अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
अंदर फंसे मरीजों को बाहर निकाला गया
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मरीजों के तीमारदारों के बीच खौफ का माहौल है। डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ ने मरीजों को फौरन दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया, ताकि उनके उपचार में बाधा ना हो। इसके अलावा, जिन लोगों का सामान्य उपचार चल रहा था, उन्हें छुट्टी दे दी गई।
ट्रामा सेंटर के फ्रिजरमें लगी थी आग
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। अधिकारियों ने कहा किआग की वजह से अस्पताल को काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने की वजहों का पता लाने के लिए जांच की जाएगी कि आखिर यह आग किस वजह से लगी है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रामा सेंटर के फ्रिजर के अंदर आग लगी थी। इसके बाद आग आसपास फैली। अंदर प्लास्टिक होने की वजह से धुआं अधिक हो गया। अधिकारियों का कहना है कि आग को बुझा दिया गया है और इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।