Team India T20 World Cup Victory Celebration:भारत लौटी टीम इंडिया ने पीएम मोदी से की मुलाकात, शाम 5 बजे होगी विक्ट्री परेड

टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया भारत लौट आई है। वापस आने के बाद टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे पहले टीम ने होटल ITC मौर्य (Hotel ITC Maurya) में स्पेशल केक काटा।

Team India T20 World Cup Victory Celebration:भारत लौटी टीम इंडिया ने पीएम मोदी से की मुलाकात, शाम 5 बजे होगी विक्ट्री परेड

Team India T20 World Cup Victory Celebration: टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया भारत लौट आई है। वापस आने के बाद टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे पहले टीम ने होटल ITC मौर्य (Hotel ITC Maurya) में स्पेशल केक काटा। इस दौरान यहां कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma), ऋषभ पंत(Rishabh Pant), सूर्यकुमार (Suryakumar)और हार्दिक पंड्या (hardik pandya) जैसे खिलाड़ी भांगड़ा करते नजर आए।

एयरपोर्ट पर फैंस की लगी भीड़

वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा, BCCI सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) और प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी (President Roger Binny) ने केट काटा। उसके बाद टीम होटल ITC मौर्या के लिए रवाना हुई। यहां भारतीय फैंस अपने चहेते हीरोज की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।एयरपोर्ट पर भी फैंस की काफी भीड़ नजर आई। लोग अपने फेवरेट प्लेयर की झलक पाने के लिए काफी उस्तुक और बेताब नजर आएं।

शाम 5 बजे से होगी विक्ट्री परेड

जानकारी के मुताबिक PM मोदी (PM Modi) से मिलने के बाद टीम मुंबई रवाना होगी। जिसके बाद शाम 5 बजे से टीम की विक्ट्री परेड होगी। बता दें कि यह 17 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की ब्रिगेड की तरह ही होगी। परेड के दौरान टीम नरीमन पॉइंट से ओपन रूफ बस से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी। जिसके बाद सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा। साथ ही यहां फैंस को फ्री एंट्री भी दी जाएगी। 

जीत के बाद बारबाडोस में फंस गई थी टीम इंडिया

बारबाडोस में तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। ये चेतावनी हरिकेन बेरिल (hurricane beryl) को लेकर जारी की गई है। ऐसे में एलर्ट जारी करते हुए सभी एयरपोर्ट्स को बंद करके लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई। इसलिए टीम इंडिया के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ(sports staff), बीसीसीआई अधिकारी (bcci) और इन सभी के परिवार समेत कुल 70 सदस्यों होटल रूम ही कैद हो गए थे। होटल भी बहुत कम स्टाफ और सीमित संसाधन के साथ चलाया जा रहा है। बता दें कि टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिन से फंसी थी। वहीं BCCI ने उन्हें लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा। जिसका नाम 'चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप' रखा गया।

यह भी पढ़ें- Team India In Barbados: विश्वविजेता टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी, लाइन लगाकर खिलाड़ी खा रहे खाना !