UPSC Exam: यूपी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल, लखनऊ में 86 केंद्रों पर होगा एग्जाम, आलाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को लखनऊ में 86 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बार इस परीक्षा में लगभग 40 हजार 30 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा की निगरानी करने के लिए आलाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

UPSC Exam: यूपी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल, लखनऊ में 86 केंद्रों पर होगा एग्जाम, आलाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद

UPSC Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Services Preliminary Examination) रविवार को लखनऊ (Lucknow) में 86 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बार इस परीक्षा में लगभग 40 हजार 30 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा की निगरानी करने के लिए आलाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। जानकारी के मुताबिक, 5 आईएएस अफसरों को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इनके अलावा 87 मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पर्यवेक्षक की भी तैनाती की गई है। 

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने की बैठक

परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार (LKO District Magistrate Suryapal Gangwar) ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों के साथ 14 जून को बैठक की। बैठक में डा. रोशन जैकब मंडलायुक्त, सौरभ बाबू आयुक्त खाद्य एवं रसद, किंजल सिंह महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, अनुराग यादव सचिव नियोजन विभाग और डा. पिंकी जोवेल मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। 

नियमानुसार कराई जाएगी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान सभी केंद्रों पर आयोग द्वारा जारी किए गए नियमों के मुताबिक ही परीक्षा कराए जाने की बात कही गई। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक की जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही परीक्षा कराएंगे, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही की कोई गुंजाइश ना बचे। 

सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी निगरानी 

बता दें कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर पेपर सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा पुलिस एस्कार्ट के साथ पहुंचाए जाएंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। वहीं शनिवार शाम तक परीक्षा केंद्रों के परिसर, परीक्षा कक्ष और फर्नीचर को भली प्रकार से चेक करके सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कर दिया जाएगा। इसके बाद सेंटर को लाक कर दिया जाएगा। हर परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए व्यवस्था तय की जाए, ताकि परीक्षार्थी को असुविधा न हो।

समस्या के निस्तारण के लिए बने कंट्रोल रूम

इसके अलावा परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी वा समस्या के निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम भी बनाए गए है, जिसका नंबर 0522-2618403 है। वहीं एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट वीडियो रिकार्डिंग कराते हुए बंद करा दिए जाएंगे। 

नकलविहीन परीक्षा कराने की तैयारी

नकलविहीन परीक्षा कराने कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और टायलेट की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करा लिया जाए और अगर कोई कमी है तो तत्काल उसे पूरा किया जाए। सभी केंद्रों पर सीटिंग प्लान बड़े फ्लैक्स पर छपवा कर होर्डिंग की तरह लगाया जाएगा, जिसे दूर से ही आसानी से पढ़ा जा सके।