Prayagraj News: जमीन के विवाद में पंहुची पुलिस पर हमला, दरोगा की फाड़ी वर्दी
प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र में जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस (Prayagraj Police) पर दबंगों ने हमला कर दिया।
Prayagraj News: प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र में जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस (Prayagraj Police) पर दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरांव थान (Koraon police station) क्षेत्र के बड़ोखर चौकी क्षेत्र के भगेसर गांव में दो पक्षों में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। बतादें कि विवाद की वजह 2008 में गांव के प्रधान छोटेलाल द्वारा अभय राज यादव के परिवार को पट्टा किया था। पट्टे की इस जमीन अभयराज को आज तक कब्जा नहीं मिल सका। जिसके चलते आए दिन दोनों पक्षों में विवाद होता रहता है।
मारपीट की सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस फोर्स
रविवार सुबह हरिश्चंद्र, लालचंद, राजेंद्र समेत करीब 10 से 12 लोग अभयराज के घर पहुंच गए और हमला कर दिया। पिटाई से अभयराज के भाई सहित कई लोगों को गहरी चोट आई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला
मौके पर पंहुची पुलिस (Police Commissioner Prayagraj) पर आरोपियों ने हमला कर दिया। घटना स्थल पर पंहुचे बड़ोखर चौकी इंचार्ज अजीत मौर्य, दरोगा रामप्रवेश यादव और सिपाही सत्येंद्र यादव पर आरोपी टूट पड़े। आरोपियों ने दरोगा राम प्रवेश यादव की पिटाई करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। इसमें सिपाही सत्येंद्र यादव को भी चोट आई है।
चौकी इंचार्ज ने कराई FIR
इस घटना के बाद चौकी प्रभारी अजीत मौर्य ने 15 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही अभयराज ने भी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। अभी तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कि लिया गया है।