Nitish Meets Modi : CM नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए दिल्ली हुए रवाना, NDA से गठबंधन के बाद पहली मुलाकात

माना जा रहा है कि PM मोदी से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार 12 फरवरी को विधानसभा में होने वाली नई सरकार के फ्लोर टेस्ट और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा कर सकते हैं।

Nitish Meets Modi : CM नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए दिल्ली हुए रवाना,  NDA से गठबंधन के बाद पहली मुलाकात

Nitish Meets Modi : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो दिन के लिए दिल्ली में होंगे। वो आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसी के चलते नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। 

6 महीने बाद PM से पहली बार होगी मुलाकात

गौरतलब हो कि RJD के साथ 18 महीने का गठबंधन तोड़कर नीतीश ने पिछले महीने NDA का दामन थाम कर बिहार में फिर से सरकार बनाई थी। इसी के बाद ये CM नीतीश की प्रधानमंत्री मोदी से पहली मुलाकात होगी। पीएम मोदी और नीतीश कुमार इससे पहले पिछले साल सितंबर में G20 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के डिनर पार्टी में मिले थे। 

फ्लोर टेस्ट और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा संभव

माना जा रहा है कि PM मोदी से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार 12 फरवरी को विधानसभा में होने वाली नई सरकार के फ्लोर टेस्ट और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस मुलाकात में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने और सीट शेयरिंग पर भी बात हो सकती है।

बिहार को विशेष पैकेज देने की कर सकते हैं मांग

इसके अलावा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की भी CM नीतीश मांग कर सकते हैं। PM से मुलाकात के बाद CM नीतीश गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही CM पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से भी मिलेंगे और उन्हें भारत रत्न मिलने पर बधाई देंगे।