Loksabha Session 2024: लोकसभा सत्र में शपथ से ही शुरू हुआ बयानबाजी का दौर अकेले दम पर चुनाव लड़ने वालों ने भरा दंभ

लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ। इस सत्र की शुरूआत ही काफी दमदार रही है। शपथ लेने से शुरू होकर लोकसभा स्पीकर को धन्यवाद देने तक विपक्ष के सांसदों ने अपनी मौजूदगी अपने बयानों से दर्ज कराई। 

Loksabha Session 2024: लोकसभा सत्र में  शपथ से ही शुरू हुआ बयानबाजी का दौर  अकेले दम पर चुनाव लड़ने वालों ने भरा दंभ

Loksabha Session 2024: "छठी बार जीतकर आया हूं, आप हमको सिखाएंगे ", ''कहने आए हैं, सुनना पड़ेगा सबको।'' ये वो बयान हैं जो सदन के अंदर दिए गए और अब पूरे देश में इस बयान का जिक्र हो रहा है। लोकसभा का पहला सत्र (first session of lok sabha) सोमवार को शुरू हुआ। इस सत्र की शुरूआत ही काफी दमदार रही है। शपथ लेने से शुरू होकर लोकसभा स्पीकर को धन्यवाद देने तक विपक्ष के सांसदों ने अपनी मौजूदगी अपने बयानों से दर्ज कराई। 

न सिर्फ india बल्कि निर्दलीय सांसदों में भी इस बार काफी दम देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ सांसदों की वीडियो खूब शेयर की जा रही है। इनमें आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर का नाम सबसे आगे है। साथ ही निर्दलीय सासंद पप्पू  भी अपने शपथ के बाद से काफी चर्चा में हैं। 

चंद्रशेखर के तीखे तेवर 

सत्र के दूसरे दिन यूपी के 80 सांसदों ने शपथ ली। इनमें नगीना से आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Azad Samaj Party Chief Chandrashekhar Azad) भी रहे।शपथ के दौरान चंद्रशेखर का वो बेखौफ अंदाज दिखा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।  शपथ लेने के बाद चंद्रशेखर ने संविधान, लोकतंत्र और जनता जिंदाबाद के नारे लगाए। और इसी के बाद तीखे तेवर दिखाए। 

बीजेपी सांसद को दिया जवाब

चंद्रशेखर ने जैसे ही शपथ ली और प्रोटेम स्पीकर की ओर बढ़े, उसी वक्त  सत्ता पक्ष के सांसदों की ओर से एक आवाज आई। किसी ने कहा कि 'पूरा भाषण देंगे क्या।'। यहीं पर चंद्रशेखर ने तुरंत पलटवार किया और कहा कि ''देंगे सर इसलिए यहां आए हैं।'' चंद्रशेखर यहीं नहीं रुके वे सीढ़ियों पर कहते नजर आए, ''कहने आए हैं, सुनना पड़ेगा सबको।''

साइन करना भूले चंद्रशेखर 

चंद्रशेखर शपथ लेने के बाद सीढ़ियों से आगे बढ़े और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से हाथ मिलाया।इस दौरान अखिलेश यादव मुस्कुरा दिए। वहीं चंद्रशेखर साइन करना भूल गए।  तो इस पर अखिलेश यादव ने उन्हें साइन करने का याद दिलाया। 

पप्पू यादव ने रिजिजू को दिया जवाब

शपथ के दौरान इस बार सदन में खूब जयकारे लगे। कई सांसदों ने अपनी पार्टी या क्षेत्र को लेकर कोई न कोई नारा जरूर लगाया। इन्हीं सांसदों में शामिल हैं राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जिन्होने बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय जीत हासिल की है। शपथ के दौरान उन्होंने भी कई नारे लगाए और जब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच नोंक- झोंक हो गई। पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष के सांसदों की ओर देखते हुए कहा, "मैं 6 बार का सांसद हूं, जिसमें चार बार निर्दलीय जीता हूं, आपकी तरह किसी की कृपा पर नहीं आया हूं, आप मुझे सिखाएंगे?" 

पप्पू यादव की #RENEET वाली टी-शर्ट 

पप्पू यादव ने मैथिली भाषा में शपथ ली।। बिहार की जय के नारे लगाए। इस दौरान उन्होने #RENEET लिखी टी-शर्ट पहनी थी। उन्होंने शपथ के बाद फिर से परीक्षा कराने की मांग भी की। हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी बात को रिकॉर्ड से हटा दिया गया।शपथ ग्रहण के बाद पप्पू यादव ने मीडियो से बात करते हुए कहा कि लाखों छात्र फिर से परीक्षा की मांग कर रहे हैं और उनकी मांग मानी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी मिलना चाहिए।
फिलहाल के लिए इतना ही।