Swabhiman Mahapanchayat : मेरठ में स्वाभिमान महापंचायत कर क्षत्रिय समाज ने भरी हुंकार,भाजपा के विरोध में वोटिंग का ऐलान
मेरठ में भाजपा सरकार और स्थानीय प्रत्याशी के खिलाफ मेरठ के सारधना विधानसभा में क्षत्रिय समाज की महापंचायत का दौर जारी है। सरधना मुजफ्परनगर लोकसभा में आती है। यहां से भाजपा ने संजीव बालियान को अपना प्रत्याशी बनाया है। लेकिन संजीव बालियान के खिलाफ लगातार क्षत्रिय समाज विरोध कर रहा है।
Swabhiman Mahapanchayat : 2024 लोकसभा चुनाव में जीत के दावे के साथ चुनावी मैदान में उतरी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भाजपा सरकार और स्थानीय प्रत्याशी के खिलाफ मेरठ के सारधना विधानसभा में क्षत्रिय समाज की महापंचायत का दौर जारी है। सरधना मुजफ्परनगर लोकसभा में आती है। यहां से भाजपा ने संजीव बालियान को अपना प्रत्याशी बनाया है। लेकिन संजीव बालियान के खिलाफ लगातार क्षत्रिय समाज विरोध कर रहा है।
क्षत्रिय समाज संजीव बालियान का कर रहा है विरोध
वहीं भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे क्षत्रिय समाज ने एक स्वाभिमान महापंचायत करते हुए अपनी ताकत का एहसास कराया। इस दौरान स्वाभिमान महापंचायत की अगुवाई कर रहे ठाकुर पुरण सिंह भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले और मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी की तुलना मारीच से कर डाली । वहीं संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी हुई।
महापंचायत में भाग लेने के लिए हरियाणा और और राजस्थान से पंहुचे लोग
हालांकि क्षत्रिय समाज का विरोध देखते हुए मुख्यमंत्री कुछ दिन पहले सारधाना आए थे और लोगों से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थीओऎ। मगर इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा। मेरठ के सारधना के खेड़ा में सोमवार को एक बड़ी क्षत्रीय स्वाभिमान महापंचायत हुई। जहां महापंचायत में भाग लेने के लिए हरियाणा और और राजस्थान समेत कई राज्यों से लोग पहुंचे। महापचायत में क्षत्रिय नेताओं ने भाजपा के विरोध में जमकर बयानबाजी की। इसमें फैसला लिया गया कि क्षत्रिय समाज इस बार BJP के खिलाफ वोट डालेगा।
गठबंधन को वोट करने की अपील
ठाकुर पुरण सिंह ने कहा कि इस महापंचायत में तय हुआ है कि कैराना, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराने का काम करने के लिए क्षत्रिय समाज गठबंधन के प्रत्याशी को वोट करेगा। उन्होंने कहा कि आज खेड़ा में महापंचायत की गई तो, वहीं कल धौलाना में पंचायत की जाएगी । इसके बाद गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, हाथरस, बदायूं समेत चुनावी चरण के हिसाब से पंचायत की जाएगी।
लोटे में नमक रखने की परंपरा
उन्होंने कहा कि लोटे में नमक रखने की परंपरा यह है कि जैसे पानी में नमक गलता है और इस तरह अगर समाज का कोई व्यक्ति गद्दारी करता है तो वो भी इसी तरीके से गलेगा। उन्होंने कहा कि आज समाज को हर व्यक्ति की आवश्यकता है और अपने समाज को मजबूत करने के लिए हर व्यक्ति काम करें। उन्होंने कहा की पार्टियां तो फिर भी मजबूत हो जाएगी लेकिन अगर समाज कभी कमजोर हुआ तो फिर वो खड़ा नहीं हो पाएगा ।