Chardham Yatra 2024 Registration : चार धाम यात्रा के लिए 11 दिन में 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस साल 10 मई 2024 से शुरू हो रही है। जिसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।

Chardham Yatra 2024 Registration : चार धाम यात्रा के लिए 11 दिन में 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra 2024 Registration : उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस साल 10 मई 2024 से शुरू हो रही है। जिसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस साल चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री काफी ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद 25 अप्रैल तक कुल 15 लाख 12 हजार 993 श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जबकि बीते वर्ष चारधाम यात्रा में 54.82 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

15 अप्रैल से हो रहा रजिस्ट्रेशन

पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया था। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 11 दिनों में 15 लाख 12 हजार 993 यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

इस बार भी चारधाम यात्रा में नया रिकॉर्ड बनेगा

इसमें केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा 5,21,052, बदरीनाथ धाम के लिए 4,36,688, गंगोत्री धाम के लिए 2,77,901, यमुनोत्री धाम के लिए 2,53,883 जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 23,469 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार को उम्मीद है कि इस बार भी चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

15 लाख 12 हजार 993 श्रद्धालु ऑनलाइन किया रजिस्ट्रेशन

सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे का कहना है कि यह संख्या केवल आनलाइन पंजीकरण के लिए तय है। इसमें आफलाइन पंजीकरण शामिल नहीं है। भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया है। यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवहारिक दृष्टिकोण का भी ध्यान रखा जाएगा।

चारधाम यात्रा का कार्यक्रम

  • 10 मई- केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।
  • 12 मई- बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
  • 15 मई - हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे।

ये भी पढ़ें..

Chardham Yatra 2024 : बदरीनाथ के अभिषेक के लिए पिरोया गया तिल का तेल, चांदी के कलश में रखा गया

Chardham Yatra : चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग