Vastu tips: रविवार के दिन गलती से भी न पहनें इस रंग का कपड़ा, सूर्यदेव की स्थिति हो जाएगी कमजोर
दू शास्त्र में रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है। इस दिन सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है। ऐसे में रविवार के दिन काले कपड़े पहनने की मनाही होती है, तो चलिए जानते हैं कि रविवार के दिन काला कपड़ा क्यों नहीं पहनना चाहिए।
Vastu tips: हिंदू शास्त्र में रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है। इस दिन सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही व्यक्ति को यश, कीर्ति और मान-सम्मान का वरदान भी मिलता है। मान्यताओं के अनुसार सूर्यदेव को जीवन शक्ति, मानसिक शांति, ऊर्जा और जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है। वहीं सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है। ऐसे में रविवार के दिन काले कपड़े पहनने की मनाही होती है, तो चलिए जानते हैं कि रविवार के दिन काला कपड़ा क्यों नहीं पहनना चाहिए।
शनिदेव से है काले रंग का संबंध
काला रंग शनिदेव से जुड़ा हुआ है। शनिदेव को कर्म, न्याय, अनुशासन का कारक माना जाता है। काला रंग शनिदेव को बेहद प्रिय है। वहीं सूर्यदेव को प्रकाश, ऊर्जा और जीवन का प्रतीक माना जाता है।काला रंग अंधकार और नकारात्मकता का प्रतीक है, जो सूर्यदेव के प्रकाशमय और सकारात्मक स्वभाव से बिल्कुल उल्टा है। इसलिए रविवार के दिन काले रंग के कपड़े भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए।
काले कपड़े पहनने से होता है ग्रह दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यदेव को प्रकाश, ऊर्जा और जीवन का प्रतीक माना जाता है, जो गर्म और शुष्क ग्रह हैं। शनिदेव को अंधकार, ठंडक और कर्म का प्रतीक माना जाता है, जो शांत और मंद ग्रह हैं। इसलिए भिन्न प्रकृति वाले ग्रहों के बीच तनाव होता है, जो सूर्य और शनि के बीच संबंधों में भी देखा जा सकता है। जिससे ग्रह दोष उत्पन्न हो सकते हैं
बनता है राहु और कालसर्प योग
रविवार को काले कपड़े पहनने से राहु ग्रह का प्रभाव बढ़ता है, जो नकारात्मकता और बाधाएं ला सकता है। राहु को काले रंग से भी जोड़ा जाता है, और रविवार को राहु काल भी माना जाता है। इसलिए, इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इससे व्यक्ति को समस्याएं झेलनी पड़ सकती है।
कुंडली में सूर्यदेव की स्थिति होती है कमजोर
सूर्य को लाल या सुनहरे रंग से दर्शाया जाता है वहीं काला रंग इन रंगों से उल्टा माना जाता है। रविवार के दिन काले कपड़े पहनने से सूर्य देव नाराज हो सकते हैं। साथ ही व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो सकती है। जिसके कारण जातक के जीवन में मान-सम्मान और आत्मविश्वास की कमी आने लग जाती है।
तो अगर आप भी अब तक रविवार को बिना सोचे समझे काले कपड़े पहन लेते थे तो अब सावधान हो जाइए...क्योंकि रविवार के दिन काला कपड़ा पहनना आपको कई तरह की परेशानियों में डाल सकता है।