Jalaun Accident: जालौन में बच्चों से भरी क्रूजर गाड़ी पलटी 20 से ज्यादा बच्चे घायल, बस चालक हुआ फरार
यूपी के जालौन(Jalaun) में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां स्कूली छात्रों को लेकर जा रही क्रूजर गाड़ी अपना बैलेंस खोकर खाई में पलट गई। आसपास के लोगो ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।वहीं इस हादसे में तकरीबन 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गये।
Jalaun Accident: यूपी के जालौन(Jalaun) में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां स्कूली छात्रों को लेकर जा रही क्रूजर गाड़ी अपना बैलेंस खोकर खाई में पलट गई। आसपास के लोगो ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।वहीं इस हादसे में तकरीबन 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गये। जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए कदौरा स्वास्थ्य केंद्र(Kadaura Health Center) में भर्ती कराया। वहीं तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टर्स की तरफ से उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
ये हादसा कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव(Village Baragaon of Kadaura police station area) के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब डिफोडिल स्कूल(Daffodil School) की एक क्रूजर गाड़ी तकरीबन दो दर्जन स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। जैसे ही क्रूजर गाड़ी बड़ा गांव के आगे पुलिया के पास पहुंची। तभी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी। जिससे उसमें सवार लगभग दो दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। इस दौरान बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। साथ ही तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हे तुरंत उरई मेडिकल कॉलेज(Orai Medical College) रेफर कर दिया गया है।
सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी ने कही ये बात
वहीं इस हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई, हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों की परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया गया है कि जिस स्कूल बस से बच्चों के लिए लाया जा रहा था उस बस की हालत भी सही नहीं थी। वहीं हादसे के बाद बस चालक भी मौके से फरार हो गया। सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी(CO Dr. Devendra Pachauri) ने मीडिया से बातचीत मे बताया कि, 'क्रूजर गाड़ी में लगभग दो दर्जन बच्चे बैठे हुए थे। जिसमें तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाकी की हालत सामान्य है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।'