Akhilesh Yadav in Ghazipur : मुख्तार अंसारी के घर पंहुचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

मुख्तार अंसारी की मौत के 10 दिन बाद अखिलेश यादव उन्हें आज श्रद्धांजलि देने गाजीपुर पहुंचे हैं। उनका हेलिकॉप्टर शहीद इंटर कालेज में उतरा। इसके बाद अखिलेश अपने काफिले के साथ मुख्तार के घर पहुंचे। यहां वह मुख्तार के परिवार से मुलाकात की।

Akhilesh Yadav in Ghazipur : मुख्तार अंसारी के घर पंहुचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav in Ghazipur : मुख्तार अंसारी की मौत के 10 दिन बाद अखिलेश यादव उन्हें आज श्रद्धांजलि देने गाजीपुर पहुंचे हैं। उनका हेलिकॉप्टर शहीद इंटर कालेज में उतरा। इसके बाद अखिलेश अपने काफिले के साथ मुख्तार के घर पहुंचे। यहां वह मुख्तार के परिवार से मुलाकात की। उस दौरान मुख्तार के भाई अफजाल और बेटे उमर अंसारी से मुलाकात की। साथ ही अखिलेश ने मुख्तार के पैतृक आवास पर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

मुख्तार की कब्र पर फूल चढ़ाए

उन्होंने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे कालीबाग स्थित कब्रिस्तान पहुंचे। वहां मुख्तार के कब्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले 1 अप्रैल को समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव भी मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की

सपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए मुख्तार की मौत से जुड़े सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच कराई जाए तो मौत की सच्चाई सामने आएगी। अखिलेश ने कहा कि हमें इस सरकार पर ही भरोसा नहीं है। सपा सुप्रीमो ने केंद्र पर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि यह सरकार कस्टोडियल डेथ के मामले में रिकॉर्ड बनाना चाहती है। ऐसे कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं, जिन्होंने जेल में सरकारी अभिरक्षा में हत्या की आशंका जताई थी।

28 मार्च कार्डियक अरेस्ट से हुई थी मौत

बतादें कि मऊ से पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात को मौत हो गई थी। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था। बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया था। दरअसल बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...

Mukhtar Ansari News : मुख्तार की मौत के बाद सपा नेता धर्मेंद्र यादव पहुंचे शोक जताने