CM Yogi: सीएम योगी ने काकोरी ट्रेन एक्शन का किया उद्धघाटन, डीप्टी सीएम समेत कई नेता रहे मौजूद

CM योगी ने लखनऊ में 'काकोरी ट्रेन एक्शन' शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया है। वहीं ये महोत्सव पूरे एक साल तक मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम मे सीएम योगी के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद हैं।

CM Yogi: सीएम योगी ने काकोरी ट्रेन एक्शन का किया उद्धघाटन, डीप्टी सीएम समेत कई नेता रहे मौजूद

CM योगी ने लखनऊ में 'काकोरी ट्रेन एक्शन'(Kakori Train Action') शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया है। वहीं ये महोत्सव पूरे एक साल तक मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम मे सीएम योगी के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक(Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह(Tourism Minister Jaiveer Singh) भी मौजूद हैं। सीएम ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि भी अर्पण की है। वहीं इस कार्यक्रम मे स्कूल के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। साथ ही लोगों को डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। प्रोग्राम में शामिल हुए लोगों के साथ सीएम ने सेल्फी भी ली।  

ये प्रोग्राम होने की संभावना

आज काकोरी कांड(Kakori incident) के 100 साल पूरे हो गए हैं। देश भर में क्रांतिकारियों को याद किया जा रहा है। ऐसे में लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ कई बड़े लोग शामिल हैं। बता दें कि शताब्दी समारोह में ये प्रोग्राम होने की संभावना है जिनमें से मोटर साइकिल रैली, छह दिवसीय स्मरणोत्सव मेला, वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान, राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम की अभिलेख प्रदर्शनी, समेत अमृत वाटिकाओं में पौधरोपण होगें। साथ ही इस प्रोग्राम में शामिल हुए कलाकारों को 15 अगस्त(August 15) के दिन पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। 

सीएम योगी ने कही ये बात

इस समारोह मे सीएम योगी ने कई बड़ी बाते कही, उन्होने कहा- 'भारत 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। इससे सभी के चेहरे पर खुशहाली आएगी। इसके लिए हमें प्रण लेना होगा, राष्ट्र प्रथम का भाव हमें रखना होगा। देश की एकता अखंडता के लिए सब कुछ न्यौछावर करने का भाव होना चाहिए। समता मूलक समाज के लिए कार्य करना है।' साथ ही इस समारोह में शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित और मुख्यमंत्री ने मूल अभिलेख की एक किताब का भी विमोचन किया।