Animal Superstitions: घर में बंदरों का आना शुभ है या अशुभ
अगर घर में अचानक से बंदर आ जाए तो इसके कई मायने होते हैं, तो चलिए आज के हम आपको बतायेंगे की घऱ में बदंरों का आना शुभ है या अशुभ।
Animal Superstitions: ज्योतिष शास्त्र में जानवरों से जुड़े कई संकेत बताये गए हैं...जो हमारे जीवन में काफी महत्व रखते हैं,अगर कोई जानवर अचानक घर के बाहर दिखाई दे या अचानक घर में आ जाए तो उससे जुड़े कई शुभ और अशुभ संकेत हो सकते हैं। इन्ही में से एक है घऱ में बंदरों का आना। अगर घर में अचानक से बंदर आ जाए तो इसके कई मायने होते हैं...तो चलिए आज के हम आपको बतायेंगे की घऱ में बदंरों का आना शुभ है या अशुभ। घऱ में बंदरों के आने या अचानक से दिख जाने के क्या संकेत होते हैं। घर में बंदर का आना कई तरह के संकेतों का सूचक माना जाता है।
घर में बंदर आने का क्या है संकेत?
अगर घर में बंदर आ जाय और कुछ खाने का सामान उठा ले तो इसका अर्थ होता है कि आपके घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।अगर घर में दो बंदर जोड़े से नजर आएं यानि कि एक बंदर और एक बंदरिया नजर आए तो इसका अर्थ है कि आपके दांपत्य जीवन का क्लेश दूर होने वाला है। आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी।
अगर आपके घर में बंदर आकर मल त्याग कर दे तो इसका अर्थ है कि आपके घर और परिवार पर कोई संकट आने वाला है। इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आपके घर में किसी को कोई बीमारी हो सकती है।
वहीं, अगर बंदरों का झुंड हंगामा कर रहा है, बंदरों के चिल्लाने की आवाज या लड़ने का शोर सुनाई दे रहा है तो यह इस बात का संकेत है कि जल्दी ही आपके परिवार में भयंकर दरार पड़ने वाली है।
वहीं अगर घर में बंदरों का झुंड घुस आए तो इसके पीछे दो संकेत छिपे हुए हैं।अगर झुंड शांत बैठा हुआ है तो इसका अर्थ है कि आपके घर की पारिवारिक कलह दूर होने वाली है और संबंध बहुत मधुर बनने वाले हैं...
तो अब अगर आपके घर में कभी अचानक से बंदर आ जाए तो आप भी इन संकेतों को जरूर महसूस कीजिएगा।