PM Modi: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति कर रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ने कहा कि राजस्थान ये बहुत अच्छी तरह से जानता है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार कितनी आवश्यक है
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राजस्थान (Rajasthan) के टोंक-सवाई माधोपुर (Tonk-Sawai Madhopur) में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ने कहा कि राजस्थान ये बहुत अच्छी तरह से जानता है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार कितनी आवश्यक है। इसलिए चाहे 2014 हो या 2019 हो, राजस्थान ने एकजुट होकर देश में भाजपा की मजबूत सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दिया था। आपने 25 की 25 सीटें बीजेपी को दी थीं।
प्रधानमंक्षी ने खुले मंच से दी मोदी की गारंटी
पीएम मोदी तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इन साजिशों के बीच मोदी आज आपको खुले मंच से गारंटी दे रहा है कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण न खत्म होगा और न ही उसे धर्म के नाम पर बांटा जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा से तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति की रही है। 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, उसका सबसे पहला आंध्र प्रदेश में एससी-एसटी के आरक्षण में से कमी करके मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास किया था। ये एक पायलट प्रोजेक्ट था, इसे कांग्रेस पूरे देश में लागू करना चाहती थी। 2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने 4 बार आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण लागू करने की कोशिश की। लेकिन कानून और सुप्रीम कोर्ट की जागरूकता के कारण वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।
मुसलमानों को देना चाहते थे दलितों-पिछड़ों का आरक्षण
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सच्चाई ये है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन जब सत्ता में था, तो ये लोग दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करके अपने खास वोटबैंक को अलग से आरक्षण देना चाहते थे। जबकि संविधान इसके बिल्कुल खिलाफ है। आरक्षण का जो हक बाबा साहेब ने दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को दिया, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वाले उसे धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे।
‘जम्मू कश्मीर में आज भी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते’
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का मौका दिया। इसके बाद देश ने वो बड़े फैसले लिए जिनकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन आप थोड़ा सा सोचिए कि 2014 के बाद भी और आज भी अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार होती तो अब तक क्या क्या हुआ होता। कांग्रेस होती तो जम्मू कश्मीर में आज भी आतंकियों के हमले हो रहे होते और हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते। कांग्रेस होती तो आज भी सीमा पार से दुश्मन आकर हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते। कांग्रेस होती तो न ही हमारे फौजियों के लिए वन रैंक-वन पेंशन योजना लागू होती और न ही हमारे बहादुर पूर्व सैनिकों को 1 लाख करोड़ रुपये मिलते।
राजस्थान कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुआ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजस्थान के मेरे भाई-बहन तो कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुए हैं। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए, जो जख्म दिए, वो राजस्थान के लोग कभी भी भूल नहीं सकते है। कांग्रेस ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर 1 बना दिया था और उस पर इतनी बेशर्मी कि कांग्रेस के लोग असेंबली में कहते थे कि ये तो राजस्थान की पहचान है।