IPL 2024:अंपायर से बहस कोहली को पड़ी भारी, बीसीसीआई ने की कड़ी करवाई
रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया था। मैच काफी रोमांचक रहा था जिसमे कोलकाता ने बेंगलुरु को एक रन से मात दी थी। वहीं इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली के विकेट को लेकर हुई थी। कोहली खुद को आउट दिए जाने से खुश नहीं थे और वो इस फैसले को लेकर अंपायर से भीड़ गए थे।
IPL 2024:रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया था। मैच काफी रोमांचक रहा था जिसमे कोलकाता ने बेंगलुरु को एक रन से मात दी थी। वहीं इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली के विकेट को लेकर हुई थी। कोहली खुद को आउट दिए जाने से खुश नहीं थे और वो इस फैसले को लेकर अंपायर से भीड़ गए थे। बीच ग्राउंड वो काफी देर तक दोनो अंपायर से बहस करते दिखे। यही नहीं जब मामला तीसरे अंपायर के पास पहुंचा तो वहां भी विराट को आउट दिया गया। तीसरे अंपायर के फैसले पर भी किंग कोहली असंतुष्ट नजर आए। अब इसको लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। अंपायर से बहस के मामले में बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए विराट के खिलाफ कारवाई कर डाली है।
डीआरएस और हाक आई सिस्टम पर उठे सवाल
कोलकाता ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 222 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाजों विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने टीम को आक्रामक शुरुआत दी। लेकिन तीसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट चकमा खा गए और फुल टॉस गेंद पर कैच थमा बैठे। सारा विवाद इस गेंद को लेकर ही रहा । दरअसल तीसरा ओवर करने आए हर्षित ने पहली ही गेंद ऑफ स्टंप पर की जो थोड़ी ज्यादा ऊंची थी जिसने कोहली को हैरान कर दिया। किंग कोहली उस गेंद को ऑन साइड पर खेलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने बल्ले का मुंह पहले मोड़ दिया और गेंद अंदरुनी किनारा लेकर सीधी खड़ी हो गई जिसे हर्षित ने लपक लिया। ग्राउंड अंपायर ने आउट का इशारा किया जिसपर कोहली ने तुरंत ही डीआरएस ले लिया। कोहली का मानना था कि गेंद कमर के ऊपर आई है और इसे नो बॉल करार दिया जाना चाहिए। हालांकि टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और उनके अनुसार कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे इसलिए कोहली को आउट दिया गया, लेकिन कोहली तीसरे अंपायर के फैसले से भी निराश हुए।
बीसीसीआई ने लगे कोहली पर जुर्माना
इस पूरे मामले ने काफी तुल पकड़ा और अब बीसीसीआई ने करवाई करते हुए कोहली के ऊपर आईपीएल की आचार संहिता के तहत मैच फीस का 50 प्रतिसत जुर्माना लगाया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2।8 के लेवल-1 का अपराध किया। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप और मैच रैफरी द्वारा लगाए गए जुर्माने को स्वीकार किया है। हालांकि कोहली के विकेट पर फैंस के साथ साथ दिग्गजों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। पूर्व दिग्गज और भारतीय तीन के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस फैसले पर कहा कि मैं सीना ठोककर कहता हूं कोहली आउट नहीं थे। यही नहीं सिद्धू ने आगे कहा कि गेंद जब बल्ले पर लगी तो वो कमर से डेढ़ फुट ऊपर थी।