Balcony Planting tips: प्लांट लगाने के है शौकीन तो इन दिशाओं में लगाने से पहले बरतें सावधानी
घर की बालकनी एक ऐसी जगह है जहां हर कोई प्लांट लगाना पसंद करता है...क्यों कि बालकनी में हम कुछ सुकून के पल बिताते हैं। हालांकि, जब आप अपनी बालकनी में प्लांट्स रख रहे हैं तो आपको वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए
Balcony Planting tips: अगर घर में पेड़ पौधे लगाएं जाएं तो ये आपके घर की आबो हवा को तो शुद्ध करता ही साथ ही ये हमारे मूड को भी अच्छा रखता है। इसके अलावा पेड़ पौधों से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। हम अपने घरों में मौजूद स्पेस के हिसाब से पेड़ पौधे लगाते हैं, लेकिन घर की बालकनी एक ऐसी जगह है जहां हर कोई प्लांट लगाना पसंद करता है...क्यों कि बालकनी में हम कुछ सुकून के पल बिताते हैं। हालांकि, जब आप अपनी बालकनी में प्लांट्स रख रहे हैं तो आपको वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए...
पूर्व दिशा में है बालकनी तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपकी बालकनी पूर्व दिशा में बनी हुई है तो आपको वहां पर तुलसी का पौधा जरूर रखना चाहिए। इसके अलावा आप वहां पर कुछ फूलों के पौधे जैसे गेंदे के फूल का पौधा रख सकते हैं। खासतौर से, उत्तर-पूर्व दिशा में गेंदे के फूल का पौधा रखने से बच्चों के करियर पर सकारात्मक असर पड़ता है।
उत्तर दिशा में है बालकनी तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपकी बालकनी उत्तर दिशा में बनी हुई है तो आपको वहां पर कभी भी बड़े-बड़े पौधे नहीं रखने चाहिए। इस दिशा की बालकनी के लिए छोटे पौधे सबसे अच्छे माने जाते हैं। यहां पर मनीप्लांट रखना अच्छा माना जाता है। इसके अलावा आप क्रासुला का पौधा भी यहां पर रख सकते हैं।
पश्चिम दिशा के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपकी बालकनी पश्चिम दिशा में बनी हुई है तो आपको यहां पर 2 फीट से 4 फीट उंचे पौधे लगाने चाहिए।अगर आप यहां थोड़े बड़े पौधे रखते हैं तो इससे आपका शनि मजबूत होता है।
दक्षिण दिशा के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपकी बालकनी दक्षिण दिशा की ओर है तो आपको यहां बड़े और भारी पौधों को रखना चाहिए। आप यहां पर ब्लैक फाइकस या फिर पाम के पौधों को रख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर कुछ बेले जैसे मधुमालती या बोगेनवेलिया भी लटका सकते हैं। इससे आपका मान-सम्मान भी बढ़ता है।
जब भी आप बालकनी में पौधे लगाएं तो ध्यान रखे कि कभी भी कैक्टस या रबर का पौधा ना लगाएं, फिर चाहे आपकी बालकनी किसी भी दिशा में क्यों ना हो। इसके अलावा, अगर बालकनी का कोई पौधा सूख जाता है तो आपको उसे तुरंत वहां से हटा देना चाहिए।