UP Adhoc Teachers : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सेवा बहाली के लिए तदर्थ शिक्षकों ने दिया ज्ञापन
जनपद प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बस्ती आदि जनपदों से हजारों की संख्या में तदर्थ शिक्षकों ने उपमुख्यमंत्री को बताया प्रदेश के सभी तदर्थ शिक्षक पिछले दो वर्षों से आपके ही शरण में है और आगे आपके ही शरण में रहेगा
UP Adhoc Teachers : आज माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी के आवास पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करके सेवा समाप्ति के शासनादेश दिनांक 9 नवंबर 2023 को वापस लेने और तदर्थ शिक्षको की सेवा बहाली के लिए ज्ञापन दिया।
सभी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी
जनपद प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बस्ती आदि जनपदों से हजारों की संख्या में तदर्थ शिक्षकों ने उपमुख्यमंत्री को बताया प्रदेश के सभी तदर्थ शिक्षक पिछले दो वर्षों से आपके ही शरण में है और आगे आपके ही शरण में रहेगा इसका यह परिणाम हुआ कि इतनी लंबी सेवा और अधिक उम्र पर हमारी सेवाएं शासन द्वारा समाप्त कर दी गई है वर्ष 1993 से लेकर अद्यतन कार्यरत सभी तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है हमारी संख्या लगभग 4000 से 5000 तक हैं।
ये भी पढ़ें-UP News: दीवाली से पहले एडेड शिक्षकों को मिली राहत, 17 महीने बाद सरकार ने जारी किया वेतन
सेवा बहाल कराने का दिया आश्वासन
उप मुख्यमंत्री ने अपने निजी सचिव से दिए गए ज्ञापन पर तुरंत मार्क करते हुए मैं इस गंभीर प्रकरण को लेकर बहुत जल्द ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय भूपेंद्र सिंह चौधरी और माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करके आप सभी तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं बहाल करवाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल के रूप में रविंद्र सिंह, इंद्रनील सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, संजय सिंह ,धीरेंद्र प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, राकेश पांडे ,अवनीश अवस्थी, विनोद पांडे ,आदि लोग थे।