Gambia vs Zimbabwe T20I Highlight: ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने ये क्या कर डाला T20 में बना दिए 344 रन

आईसीसी मेंस टी 20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर के एक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर बना कर इतिहास रच दिया है।

Gambia vs Zimbabwe T20I Highlight: ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने ये क्या कर डाला T20 में बना दिए 344 रन

Gambia vs Zimbabwe T20I Highlight: आईसीसी मेंस टी 20 वर्ल्ड कप सब रीजनल (ICC Men's T20 World Cup Sub Regional) अफ्रीका क्वालीफायर के एक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर बना कर इतिहास रच दिया है।गांबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 344 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाकर नेपाल और भारत को काफी पीछे छोड़ दिया। 

इससे पहले टी20 इवेंट में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे।अब जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने ICC टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। नैरोबी के रुआरका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में हुए इस मैच में ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने भी गाम्बिया के गेंदबाजों पर जमकर हाथ साफ किया।कप्तान रजा इस दौरा इस दौरान सिर्फ 33 गेंद में शतक बना दिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने पहली गेंद से बालर्स कि जो पिटाई शुरू की वो आख़िरी गेंद तक जारी रही।कप्तान सिकंदर रजा 43 गेंद में 133 रन बनाकर नाबाद लौटे।जबकि ओपनर ब्रायन बेनेट विकेटकीपर मरुमानी ने सिर्फ 54 ओवर में स्कोर 98 रन पहुंचा दिया था।

सिकंदर रजा ने टी20 में लगाये सबसे तेज शतक

चौथे नंबर पर उतरे कप्तान सिकंदर रजा ने क्लाइव मदांदे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की। मदांदे ने सिर्फ 17 गेंद में 53 रन बना दिए और अंत तक नॉटआउट रहे। कंदर रजा ने महज 33 गेंद पर शतक जड़कर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए।इस तरह ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।कप्तान रजा ने अब नामीबिया के जॉन निकोल लोफ्टी इटन की बराबरी कर ली है। इटन ने नेपाल के खिलाफ 33 गेंद पर शतक जड़ा था। रजा ने गांबिया के खिलाफ 43 गेंद पर नाबाद 133 रन की पारी खेली और इस दौरान 7 चौके और 15 छक्के लगा दिए।

टी20 का सबसे महंगा बालिंग स्पेल

टी20 इंटरनेशनल में सबसे महंगा स्पेल डालने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कसुन रजिथा के नाम था।कसुन ने 2019 में ऑट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 4 ओवर में 75 रन दिए थे।ओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो एक मैच में सबसे ज्यादा धुनाई इंग्लैंड के मैटी मैककिर्नन की हुई थी।2022 में डर्बिशायर के लिए खेलते हुए मैटी ने समरसेट के खिलाफ 4 ओवर में 82 रन खर्च कर दिए थे।लेकिन अब अब इन दोनों ही गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूट गया है।ज़िम्बाब्वे के सामने गाम्बिया के गेंदबाज़ के नाम सबसे ज्यादा रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।मूसा जोबार्ते ने 4 ओवर के स्पेल में 93 रन खर्च कर दिए।गाम्बिया और जिम्बाब्वे के इस मैच में रिकॉर्ड की बरसात देखने को मिली।जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 344 रन बना दिए जो यह टी20 क्रिकेट में एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर है और इस मैच में ज़िम्बाब्वे को 290 रनों से जीत मिली। यह भी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है।

ज़िम्बाब्वे ने नेपाल को किया पीछे   

जिंबाब्वे ने आईसीसी टी20 विश्व कप सब रीजनल दक्षिण अफ्रीका क्वालीफायर मुकाबले में अपने से कहीं कमजोर गाम्बिया के बॉलरों की खूब धुनाई की।और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में सबसे ज्यादा स्कोर का नया रिकॉर्ड बना दिया।जिंबाब्वे ने बीस ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 344 का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया।अभी तक सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड नेपाल की टीम के नाम था।नेपाल ने 2023 में मंगोलिया की क्रिकेट टीम को बुरी तरह रौंदते हुए 3 विकेट पर 314 रन बनाया था।और अब जिंबाब्वे ने 344 का स्कोर बनाकर नेपाल को पीछे छोड़ा। अंतरराष्ट्रीय टी20 में ऐसा दूसरी ही बार हुआ है जब किसी टीम ने तीन सौ के आंकड़े को छुआ। टेस्ट प्लेइंग देशों की बात करें टी 20 में सबसे बड़ा रन रिकॉर्ड में भारत पहले स्थान पर है।टीम इंडिया ने कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 297 रन बनाए थे।