IPL 2024: आरसीबी ने दर्ज की धमाकेदार जीत, हारकर प्ले ऑफ की रेस से बाहर हुई पंजाब किंग्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब पर धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए किंग्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है। हालांकि इस जीत के साथ ही आरसीबी ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को अभी जरूर जिंदा रखा है। धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर खेले गए बड़े मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी।
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने पंजाब पर धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए किंग्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है। हालांकि इस जीत के साथ ही आरसीबी ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को अभी जरूर जिंदा रखा है। धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर खेले गए बड़े मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। जबकि आरसीबी अब भी दावेदारों में बरकरार है। बेंगलुरु ने अब तक 12 में से 5 मैच जीते हैं। ये टीम अब पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर बरकरार है। जबकि पंजाब 8वें से 9वें नंबर पर फिसल गई है। पंजाब ने 12 में से 4 ही मैच जीते हैं जिसमे उसके 8 अंक हैं। हालांकि, इस जीत के बाद भी बेंगलुरु की प्लेऑफ की रेस के लिए अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
कोहली ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीत कर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु के दोनों ओपनर यानी फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली को शुरुआती ओवरों में थोड़ा संघर्ष जरूर करना पड़ा। इसी बीच फाफ डुप्लेसिस के आउट होने पर कमान किंग कोहली ने अपने हाथ में ले ली। विराट कोहली ने 47 गेंद में सात चौके और छह छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली। जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 195 से ऊपर का रहा। वहीं, रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 रन और कैमरन ग्रीन ने 27 गेंद में 46 रन बनाए। बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। अपनी पारी से किंग कोहली ने अपने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया जो उनके स्ट्राइक रेट को लेकर बातें कर रहे थे।
कोहली के बाद चमके सिराज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 रन ही बना सकी। राइली रूसो ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके अलावा शशांक सिंह ने 37 रन और सैम करन 22 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए किंग कोहली के बाद मोहम्मद सिराज भी खूब चमके। सिराज ने पंजाब के तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं स्वप्निल सिंह, लोकी फर्ग्य्सून और कर्ण शर्मा को दो-दो विकेट मिले। इस जीत के साथ बेंगलुरु प्लेऑफ़ की रेस में बनी हुई है। उनके पास 12 मैचों के बाद 10 अंक है। वहीं पंजाब की टीम इस हार के साथ प्लेऑफ़ की रेस से अब बाहर हो गई है। पिछली बार 10 साल पहले पंजाब की टीम ने प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी।