IND VS AUS: भारत ने निकाली ऑस्ट्रेलिया की अकड़, आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज स्टार्क को हिटमैन ने दिखाई औकात

टीम इंडिया ने सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की वो अकड़ जो अफगानिस्तान से हारने के बाद भी कम नही हो रही थी उसे पूरी तरह से निकाल दी और इस अकड़ के साथ ही निकल गई

IND VS AUS: भारत ने निकाली ऑस्ट्रेलिया की अकड़, आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज स्टार्क को हिटमैन ने दिखाई औकात

IND VS AUS: टीम इंडिया ने सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की वो अकड़ जो अफगानिस्तान से हारने के बाद भी कम नही हो रही थी उसे पूरी तरह से निकाल दी और इस अकड़ के साथ ही निकल गई वो सारी हवा जिसके बूते कंगारू आसमान में उड़ते हैं, और साथ ही टूट गया वो झूठा दंभ जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई दूसरी टीमों को आंख दिखाते है और धरा का धरा रह गया वो विश्व विजेता बनने का अरमान भी और इसके साथ ही पूरा हुआ वो बदला जिसका दंश हर भारतीय ने झेला था।

वो दंश था वन डे वर्ल्डकप में मिली हार का। अब कंगारू कप्तान सोच रहे होंगे आखिर क्यों कह दी मैंने ऐसी बात जिसे नाराज हो गए भारतीय खिलाड़ी, सभी भारतीय खिलाड़ी नाराज हुए तो हुए लेकिन रोहित शर्मा ने क्यों सुन ली थी वो बात। लेकिन अब तो जो होना था वो हो गया, हिटमैन ने तो धागा खोल कर ही रख दिया और दिखा दिया ऑस्ट्रेलिया को एयरपोर्ट का रास्ता। दो दिन पहले ही जिस कंगारू कप्तान के मुंह से टीम इंडिया के लिए तंज भरे शब्द निकल रहे थे वही मिचेल मार्श हार के बाद गिड़गिड़ाने लगे। 

कंगारू कप्तान का तंज उन पर ही पड़ गया भरी

दरअसल, चंद रोज पहले जब अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था तो कंगारू कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने तंज मारते हुए कहा था कि हराने के लिए भारत से अच्छी टीम कहां मिलेगी। अब लग रहा है रोहित ब्रिगेड ने उस तंज को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया था। जिसका नतीजा सेंट लूसिया में देखने को मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के आक्रमण की कमान खुद कप्तान रोहित शर्मा ने संभाली। हिटमैन ने पहला ओवर संभल कर खेला। हालांकि कोहली जरूर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हेजलवुड का शिकार बन गए। ऑस्ट्रेलियाई खेमा खुशी से झूम उठा और भारतीय खेमे में सन्नाटा पसर गया। लेकिन कंगारूओं को ये अंदाजा भी नहीं था की ये तूफान से पहले का सन्नाटा है। दो ओवर तक सब कुछ सामान्य था लेकिन तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने टॉप गियर लगा दिया। तीसरे ओवर की पहली गेंद लेकर अपने रनअप की तरफ जा रहे मिचेल स्टार्क को अंदाजा भी नहीं था की उनको ये ओवर ताउम्र सोने नहीं देने वाला है। स्टार्क ने पहली गेंद फेंकी और रोहित शर्मा उसको डीप एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से भेज दिया के छह रन के लिए। फिर एक बार जहां शुरुआत हुई तो शर्मा जी कहां रुकने वाले। अगली बाल पर फिर छक्का और देखते ही देखते ये मिचेल स्टार्क के करियर का सबसे महंगा ओवर बन गया । हिटमैन ने  कुल चार छक्के और एक चौका लगा कर इस ओवर में कुल 29 रन कूटते हुए इसे स्टार्क के करियर का सबसे महंगा ओवर बन दिया।

ऑस्ट्रेलिया की हार और इंडिया की जीत के बीच खड़े रहे ट्रेविस हेड

पारी के तीसरे ओवर से जो खेल शुरू हुआ वो 20वें ओवर तक चलता रहा जब तक की भारत का स्कोर 205 रन नही पहुंच गया। हालांकि इस बीच रोहित शर्मा जरूर अपने शतक से चूक गए और मिचेल सतर्क की ही गेंद पर आउट हुए। लेकिन आउट होने से पहले इंडियन कैप्टन  41 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के से सजी 92 रन की बेहतरीन पारी खेल गए। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 27 रन की तेज पारियां खेली। रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत वाला दम दिखाने की कोशिश की। लकी। पहले ही ओवर की आखिरी गेंद अर्शदीप सिंह ने खतरनाक डेविड वार्नर को अपना शिकार बना लिया। उसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने पारी को आगे बढ़ाया और 9 ओवर में 87 रन कूट डाले। लेकिन एक बार फिर कुलदीप यादव ने खुद को साबित करते हुए कंगारू कप्तान को पैवेलियन भेज दिया। वही दूसरी तरफ ट्रेविस हेड फिर एक बार उसी अंदाज में खेलते हुए दिखे जिस अंदाज में उन्होंने वनडे वर्ल्डकप में खेलते हुए भारतीय टीम को बाहर किया था। लेकिन वो भूल गए थे कि इस बार बूम बूम बुमराह ने अलग तैयारी की हुई है। बुमराह में हेड को अपना शिकार बनाते हुए इंडियन टीम की जीत पर मुहर लगा दी। हेड ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 76 रनों का योगदान दिया। अंत में आस्ट्रेलियाई 181 रन तक ही पहुंच सके। भारत को तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए वही कुलदीप यादव को दो विकेट मिले।