India-Pakistan Match: भारत ने जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के खिताबी मंच पर युवराज सिंह की कप्तानी में रिटायर्ड भारतीय क्रिकेटरों की पलटन ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है कि अब वो चाहकर भी इसे भूल नहीं पाएगा।
India-Pakistan Match: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) के खिताबी मंच पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कप्तानी में रिटायर्ड भारतीय क्रिकेटरों की पलटन ने पाकिस्तान (Pakistan) को ऐसा सबक सिखाया है कि अब वो चाहकर भी इसे भूल नहीं पाएगा।
भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
इंडिया चैंपियंस (India Champions) ने शनिवार को खेले गए रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) का खिताब अपने नाम कर लिया है। युवराज सिंह की अगुआई में टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा और पाकिस्तान के खिलाफ कमबैक करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ ही इंडिया चैंपियंस (India Champions) ने पाकिस्तान चैंपियंस (pakistan champions) को उसके एक बयान का करारा जवाब दे दिया।
यूनुस खान ने कहा था- ‘भारत को हराकर बदला ले लिया’
दरअसल, डब्ल्यूसीएल 2024 (wcl 2024) के ग्रुप स्टेज में हुई भारत-पाकिस्तान भिड़ंत में पाकिस्तान ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान (Pakistani captain Younus Khan) खुशी में जरूरत से ज्यादा बोल गए थे। यूनुस खान ने कहा था कि भारत को हराकर उन्होंने बदला ले लिया। खान का बदला लेने से यहां मतलब टी20 विश्व कप 2024 में भारत के हाथों पाकिस्तानी टीम को मिली हार से जुड़ा था। ग्रुप स्टेज में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान का अति आत्मविश्वास उन पर हावी होता दिखा।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाजी
खिताबी मुकाबले में भारत को हल्के में लेते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 156/6 का स्कोर बनाया। कामरान अकमल ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाए और मकसूद ने 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दी, लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम टोटल सेट करने में विफल रही।
यूनुस खान को इरफ़ान पठान ने किया क्लीन बोल्ड
शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने 36 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। कप्तान यूनुस खान (Captain Yunus Khan) अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे और उन्हें इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने 7 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) 18 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए, सोहेल तनवीर (9 गेंद पर नाबाद 19 रन) के योगदान ने पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
युवराज सिंह और इरफान पठान रहे नाबाद
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो, अनुरीत सिंह ने तीन विकेट लिए। विनय कुमार, पवन नेगी और इरफ़ान पठान ने 1-1विकेट लिया। जवाब में, इंडिया चैंपियंस ने रॉबिन उथप्पा (10) को जल्दी खोने के बावजूद अंबाती रायडू की 50 रनों की विस्फोटक पारी के जरिए टीम ने जीत की नींव रखी। हालांकि, सुरेश रैना के जल्दी आउट होने के बाद पाकिस्तान ने मैच में कमबैक किया। लेकिन रायडू और गुरकीरत सिंह मान के बीच 33 गेंद पर 34 रनों की मजबूत साझेदारी ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा। इस जोड़ी के बाद यूसुफ पठान के 16 गेंदों पर 30 रन बनाने से भारत की स्थिति मजबूत बनी रही। पठान अंतिम ओवर में आउट हो गए। फिर, कप्तान युवराज सिंह और इरफान पठान के क्रीज पर रहते हुए भारत ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान के गेंदबाज अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद भारत को लक्ष्य की ओर बढ़ने से नहीं रोक पाए। आमिर यामीन ने 2, तो सोहेल तनवीर और सोहेल खान ने एक-एक विकेट लिया।