BJP working committee meeting: लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरू, अनिल राजभर ने बगावती विधायकों को दी हिदायत
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की आज 14 जुलाई को एकदिवसीय बैठक हो रही है। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार में चल रही है।
BJP working committee meeting: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) उत्तर प्रदेश कार्यसमिति (Uttar Pradesh Working Committee) की आज 14 जुलाई को एकदिवसीय बैठक हो रही है। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय (Ram Manohar Lohia Law University) के सभागार में चल रही है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और यूपी सरकार के मंत्री बैठक में शामिल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लगभग 3 हजार से अधिक पार्टी नेता पहुंचेंगे हैं।
बगावती विधायकों को राजभर का संदेश
बीजपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यूपी के श्रम मंत्री अनिल राजभर पहुंचे। उन्होंने बीते दिनों पार्टी के विधायकों के बगावती सुर पर कहा है कि यह अनुशासनहीनता है। पार्टी ने सभी को एक मंच दिया है। उन्हें सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलना ठीक नहीं है।
लोकसभा चुनाव में मिली हार पर होगी चर्चा
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी की हार ने पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है। जिसके बाद से पार्टी लगातार बैठक कर मंथन कर रही है। आज की बैठक में भी आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी। वहीं, लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कम सीटें मिली है। जिसके बाद से पार्टी के कुछ विधायक, पूर्व सांसद और कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बयानबाजी करने वाले विधायकों और कार्यकर्ताओं पर नज़र रखी जाएगी। बैठक में शामिल नेता किसी तरह का कोई विवादित बयान न दे, इसके लिए उन्हें हिदायत दी गई है। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों को ऐसे लोगों पर नज़र रखने के आदेश दिये गए है।
लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद यह पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। बैठक में पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के सामने अपने विचार रखेंगे। राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में होने वाली बैठक में पूरे प्रदेश से करीब 3,000-3,600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक में पार्टी के मौजूदा विधायकों और सांसदों के साथ-साथ चुनाव हारने वाले सभी लोकसभा उम्मीदवारों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा बैठक में एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और पार्टी के सभी पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें..