Vinesh Phogat: विनेश फोगाट की राजनीति में हो सकती है एंट्री, लड़ सकतीं हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव
पूरी दुनिया में इस समय महिला पहलवान विनेश फोगाट की चर्चा में बनीं हुई हैं। पेरिस ओलंपिक में अपनी वेट कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम ज्याद वजन के कारण वो अयोग्य घोषित कर दी गईं थी।
Vinesh Phogat: पूरी दुनिया में इस समय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Female wrestler Vinesh Phogat) की चर्चा में बनीं हुई हैं। पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में अपनी वेट कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम ज्याद वजन के कारण वो अयोग्य घोषित कर दी गईं थी। अब खबर आ रही है कि पेरिस ओलंपिक से लौटी दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) लड़ने की संभावना बन रही है। हालांकि, विनेश किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) बनाम बबीता फोगाट (Babita Phogat) और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिले। विनेश फोगाट ने पहले कहा था कि वह सक्रिय राजनीति में नहीं आएंगी। लेकिन नई रिपोर्ट के अनुसार, कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
17 अगस्त को भारत लौटीं हैं विनेश फोगाट
बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने का मौका चूक गईं, क्योंकि उन्हें 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वह 17 अगस्त को भारत लौटी हैं। जिसके बाद सोनीपत स्थित उनके गांव बलाली में विनेश का जोरदार स्वागत किया गया।
विनेश का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान विनेश के परिवार के सदस्य और दोस्त मौजूद रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में उनके फैन भी एकत्र हुए थे। एयरपोर्ट के बाहर लोगों ने जश्न मनाया। विनेश का स्वागत करने वालों में साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भी शामिल थे।
हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई- विनेश फोगाट
विनेश ने कहा कि हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। हमारी लड़ाई जारी रहेगी और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सच्चाई की जीत हो। इससे पहले विनेश ने ओलंपिक पोडियम पर चूकने पर अपना दुख व्यक्त किया। शुक्रवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए तीन पन्नों के पत्र में विनेश ने खेल में संभावित वापसी का संकेत दिये हैं।