Team India In Barbados: विश्वविजेता टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी, लाइन लगाकर खिलाड़ी खा रहे खाना !

टीम इंडिया ने टी 20 विश्वकप 2024 को जीतकर अपने 17 सालो के इंतजार को खत्म किया तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। वहीं अब फैंस अपनी टीम के वापस आने का इंतजार पलके बिछा कर कर रहे हैं। लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम अभी बारबाडोस से रवाना ही नहीं हो पाई है।

Team India In Barbados: विश्वविजेता टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी, लाइन लगाकर खिलाड़ी खा रहे खाना !

Team India In Barbados: टीम इंडिया (team india) ने टी 20 विश्वकप 2024 (t20 world cup 2024) को जीतकर अपने 17 सालो के इंतजार को खत्म किया तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। पूरा देश देर रात सड़को पर ढोल नगाड़ों और तिरंगा लेकर जश्न मनाता रहा आतिशबाजी करता रहा। अब फैंस अपनी टीम के वापस आने का इंतजार पलके बिछा कर कर रहे हैं। लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम अभी बारबाडोस से रवाना ही नहीं हो पाई है। रोहित ब्रिगेड अभी बारबाडोस में ही फंसी हुई है। दरअसल बारबाडोस में गंभीर श्रेणी के चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी हुई थी जिसके बाद इसका असर भी वहां देखने को मिल रहा है। बारबाडोस के सभी एयरपोर्ट का परिचालन बंद कर दिया गया है और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। किसी को भी अपने घर से निकलने से मना किया गया है, इसलिए पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है। यही कारण है कि टीम इंडिया अपने होटल रूम में ही फंस गई है।

लाइन लगाकर खिलाड़ी खा रहे खाना

बारबाडोस में तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है । ये चेतावनी हरिकेन बेरिल (hurricane beryl) को लेकर जारी की गई है। ऐसे में एलर्ट जारी करते हुए सभी एयरपोर्ट्स को बंद करके लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है। इसलिए टीम इंडिया के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ(sports staff), बीसीसीआई अधिकारी (bcci) और इन सभी के परिवार समेत कुल 70 सदस्यों होटल रूम ही कैद हो गए हैं। होटल भी बहुत कम स्टाफ और सीमित संसाधन के साथ चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी कारण से रात में टीम इंडिया को लाइन में लगकर पेपर प्लेट में डिनर करना पड़ा। बता दें कि तूफान बेरिल को कैरेबियन में दूसरे सबसे भीषण तूफान की श्रेणी में रखा गया है। बारबाडोस के अलावा अन्य कैरेबियाई द्वीपों ग्रेनेडा, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइन द्वीप समूह में भी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। वही बीसीसीआई की तरफ से सभी खिलाड़ियों सपोर्ट स्टाफ को वहा से निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

जय शाह भी बारबाडोस में टीम के साथ

जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से इस समय बारबाडोस में तेज हवाएं चल रही हैं। हालांकि वहां बारिश फिलहाल रुक गई है, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। अब भी टीम इंडिया के साथ-साथ कई मीडिया के लोग भी वहीं फंसे हुए हैं। हरिकेन बेरिल के गुजरने के बाद जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, वैसे ही हवाई यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) भी अभी बारबाडोस में हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो टीम इंडिया के साथ ही भारत वापस लौटेंगे। इस दौरान जय शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहले हमें यह देखना होगा कि खिलाड़ियों और बाकी सबको यहां से किस तरह सुरक्षित निकाला जाए और फिर हम भारत पहुंचने कर स्वागत कार्यक्रम के बारे में सोचेंगे।' जय शाह और अन्य बोर्ड अधिकारियों के साथ टीम को चार्टर उड़ान के जरिए भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन यहां का हवाई अड्डा बंद होने से ऐसा संभव नहीं हो सका।  बीसीसीआई ने टीम को वापस लाने के लिए प्लान में चेंज किया है। एयरपोर्ट पर कामकाज शुरू होने के बाद एक विशेष चार्टर्ड प्लेन से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। बीसीसीआई के आला अधिकारी चार्टेड फ्लाइट संचालित करने वाली कंपनियों के संपर्क में है। ऐसे में उम्मीद है की 3 तारीख को शाम तक भारतीय टीम की स्वदेश वापसी हो जायेगी।