IPL 2024: तो क्या बीसीसीआई के दुलारे हार्दिक पांड्या की वजह से टी- 20 से सन्यास ले लेंगे रोहित शर्मा?

आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी चरण में है। इसके बाद अब  क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का महासमर यानी टी-20 वर्ल्डकप का खुमार देश और दुनिया पर चढ़ने वाला है। मुंबई इंडियंस का सफर भी अब आईपीएल में लगभग खत्म हो चुका है। उसे अब बस औपचारिकता के लिए एक मैच खेलना है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

IPL 2024: तो क्या बीसीसीआई के दुलारे हार्दिक पांड्या की वजह से टी- 20 से सन्यास ले लेंगे रोहित शर्मा?

IPL 2024: आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी चरण में है। इसके बाद अब  क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का महासमर यानी टी-20 वर्ल्डकप (T-20 World Cup) का खुमार देश और दुनिया पर चढ़ने वाला है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सफर भी अब आईपीएल में लगभग खत्म हो चुका है। उसे अब बस औपचारिकता के लिए एक मैच खेलना है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)से जुड़ी हुई है। साथ ही ये खबर हिटमैन के फैंस को भी निराश करने वाली है। दरअसल टीम इंडिया के विश्वकप अभियान के लिए स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। हार्दिक पांड्या भी इस स्क्वाड में शामिल है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में खबर आ रही है कि रोहित शर्मा T20I से रिटायर होने वाले हैं। T20 वर्ल्ड कप के बाद वह भारत के लिए क्रिकेट का सबसे छोटा फ़ॉर्मेट नहीं खेलेंगे। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताब़िक, रोहित के जाने का फैसला सीधे तौर पर टी-20 टीम में हार्दिक पंड्या की एंट्री से जुड़ा है।

ऊपरी दबाव से पांड्या बने इंडियन टीम का हिस्सा

अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सेलेक्टर अजित आगरकर, दोनों ही हार्दिक को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुनना चाहते थे। वजह थी हार्दिक पांड्या (hardik pandya) का फॉर्म में ना होना।  लेकिन ऊपर से आए दबाव के चलते उन्हें चुनना पड़ा। हालांकि, ये प्रेशर डालने वाला कौन था इस बारे में रिपोर्ट में कुछ नहीं कहा गया। दावा है कि बीसीसीआई में ऊपर बैठे लोग हार्दिक को अगले टी 20 कप्तान के रूप में देख रहे हैं। इसीलिए उन्हें ना सिर्फ़ टीम में चुना गया, बल्कि वाइस कैप्टन भी बनाया गया। ऐसे में अब सवाल भी उठ रहा है कि आईपीएल 2024 में कई ऐसे युवा खिलाड़ी थे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने नामी विदेशी गेंदबाजों को भी दिन में तारे दिखा दिए। फिर हार्दिक क्यों टीम इंडिया की मजबूरी बने। हालांकि इसी आधार पर रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक के बढ़ते कद और अपनी ढलती फ़ॉर्म के चलते रोहित जल्दी ही क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट को छोड़ देंगे। यानी की विश्वकप में जो टीम इंडिया का आखिरी मैच होगा वही अंतरराष्ट्रीय टी 20 के लिए रोहित का भी आखिरी मैच होगा।

सीनियर खिलाड़ियों ने की थी हार्दिक की शिकायत

आपको बता दें की रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच की केमिस्ट्री आईपीएल के वर्तमान सीजन के शुरुआत से पटरी से उतरी हुई है। हिटमैन की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला अभी तक मुंबई को परेशान कर रहा है। हार्दिक का गुजरात से वापस मुंबई आना फ़ैन्स के लिए बड़ा झटका था। लेकिन इससे भी बड़ी बात तब हुई, जब फ्रैंचाइजी  ने एकाएक रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तानी सौंप दी। मैनेजमेंट का ये फैसला फैंस के साथ साथ टीम के खिलाड़ियों को भी नागवार गुजरा था। नतीजा ये हुआ की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम दो खेमों में बंट गई। विदेशी खिलाड़ी जहां हार्दिक के साथ दिखे वहीं इंडियन खिलाड़ी रोहित के पक्ष में खड़े रहे। यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट के सामने पांड्या की कप्तानी की कमियां तक गिना दी। इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे आगे थे।