Aakash Chopra: चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक सुपर किंग्स कहा जाना चाहिए

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही उन्होंने आईपीएल 2024 में घरेलू मैदान पर जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए सीएसके को 'किंग्स ऑफ चेपॉक' करार दिया ।

Aakash Chopra: चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक सुपर किंग्स कहा जाना चाहिए

Aakash Chopra: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही उन्होंने आईपीएल 2024 में घरेलू मैदान पर जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए सीएसके को 'किंग्स ऑफ चेपॉक' करार दिया ।

गायकवाड़ ने खेली बेहतरीन पारी

रवींद्र जडेजा (3-18) के प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की। साथ ही तुषार देशपांडे (3-33) और मुस्तफिजुर रहमान (2-22) के स्पैल ने जडेजा का पूरा साथ दिया।

जबकि बल्ले से गायकवाड़ ने एक बेहतरीन पारी खेली और 14 गेंद शेष रहते हुए टीम की जीत पक्की कर दी। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने घरेलू मैदान पर सीएसके की लगातार जीत की सराहना की।

आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडे़जा की तारीफ की

उन्होंने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स, 'चेपॉक सुपर किंग्स हैं'। वे चैंपियन सुपर किंग्स हैं। वे एक ऐसी टीम हैं जो घर पर नहीं हारती हैं। कोई भी उन्हें घर पर हरा नहीं पाया है। कोई भी उनके गढ़ को तोड़ने में सक्षम नहीं है। केकेआर टीम बेहद मजबूत है, लेकिन उनके लिए कुछ भी काम नहीं आया। न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी।" आकाश चोपड़ा ने मैच जिताने वाले गेंदबाजी स्पेल और मैदान में काफी सक्रिय रहने के लिए रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की।