IND Vs ZIM: टीम इंडिया ने जिंबाब्वे से लिया हार का बदला युवा ब्रिगेड ने जिंबाब्वे को 100 रनों से रौंदा

जिंबाब्वे के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज (t20 series) के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने मेजबान टीम को रौंद कर हिसाब बराबर कर लिया है। एक दिन पहले मिली हार का बदला लेने उतरी युवा ब्रिगेड ने जिंबाब्वे को आइना दिखाते हुए 100 रनों की करारी शिकस्त दी है।

IND Vs ZIM: टीम इंडिया ने जिंबाब्वे से लिया हार का बदला युवा ब्रिगेड ने जिंबाब्वे को 100 रनों से रौंदा

IND Vs ZIM: जिंबाब्वे के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज (t20 series) के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने मेजबान टीम को रौंद कर हिसाब बराबर कर लिया है। एक दिन पहले मिली हार का बदला लेने उतरी युवा ब्रिगेड ने जिंबाब्वे को आइना दिखाते हुए 100 रनों की करारी शिकस्त दी है। जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आते हुए पहले मैच में मिली शर्मनाक हार से गुस्साए करोड़ों फैंस को भी शांत करते हुए मैसेज दे दिया कि पहले मैच की हार बस दिन विशेष का मसला था। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) के मैदान पर तूफान मचा दिया। और इस तूफान की कमान संभाली युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने। यही नहीं अपने इंटरनेशनल करियर के दूसरे ही टी 20 मैच में ताबड़तोड बैटिंग करते हुए शर्मा ने शतक जड़ दिया। इसके साथ ही अभिषेक शर्मा ने वो कर दिखाया जो उनके गुरु युवराज सिंह भी नही कर पाए थे।

अभिषेक शर्मा - ऋतुराज की रिकॉर्ड साझेदारी 

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पिछले मैच में मिली हार का गुस्सा निकलते हुए जिम्बाब्वे के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान शुभमन गिल (Captain Shubman Gill) महज दो रन पर ही आउट हो गए।  लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा  और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने दूसरे विकेट के लिए 145 रन जोड़े। खासकर अभिषेक शर्मा ने बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपनी झोली में डाले। अभिषेक ने 47 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 47 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली। तो वही नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे रिंकू सिंह  ने पिछले काफी समय की अपने रनों की भूख का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को कोटे के 20 ओवरों में 2 विकेट पर 234 का विशाल स्कोर दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रिंकू ने 22 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 48 रनों का योगदान दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया। लेफ्टी पेसर  खलील अहमद की जगह बल्लेबाज साईं सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया। हालांकि साई सुदर्शन को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

भारतीय गेंदबाजों के सामने जिंबाब्वे ने टेके घुटने

पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करने उतरी जिम्बाब्वे की ओर से ओपनर वेसली माधेवेरे और निचले क्रम में ल्यूक जांग्वे (33) ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने  पिच पर टिकने की मंशा दिखाई । माधवेरे ने 43 जबकि जांग्वे  ने 33 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा जिंबाब्वे का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। उसके सात बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा छूने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे और बड़े स्कोर के दबाव में उल्टे सीधे स्ट्रोक खेल कर अपना विकेट गंवाते रहे। भारत की तरफ से सबसे बड़ा वार आवेश खान ने चौथे ओवर में किया, जब उन्होंने टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान सिकंदर रजा को 4 रन और मायर्स को शून्य पर पांच गेंदों के भीतर चलता कर   जोरदार प्रहार किया।  इसके बाद रवि बिश्नोई(Ravi Bishnoi), वॉशिंगटन सुंदर का काम और आसान हो गया। भारत के लिए मुकेश कुमार और आवेश ने तीन-तीन, जबकि बिश्नोई ने दो और सुंदर ने एक विकेट हासिल किया। इस जीत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अभिषेक शर्मा की हो रही है। आपको बता दें की अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह की शागिर्दगी में क्रिकेट का ककहरा सीखा है। हालांकि युवराज अपने अंतर्राष्ट्रीय टी 20 (international t20) करियर में शतक नहीं बना सके थे लेकिन उनके शिष्य ने अपने दूर मैच में ही शतक जड़कर सबकी वाहवाही लूट ली।