Champions Trophy: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगा पाकिस्तान,अब पीसीबी दे रहा बीसीसीआई को गीदड़ भभकी

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और उसका कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (bcci) है जो लगातार जीत हासिल करते हुए आगे बढ़ रही है।अभी टीम इंडिया ने टी 20 विश्वकप (t20 world cup) के बाद जिंबाब्वे को उसी की जमीन पर 4-1 से पटकनी देने के बाद लगातार जश्न का दूर जारी रखा है।

Champions Trophy: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगा पाकिस्तान,अब पीसीबी दे रहा बीसीसीआई को गीदड़ भभकी

Champions Trophy: एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और उसका कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (bcci) है जो लगातार जीत हासिल करते हुए आगे बढ़ रही है।अभी टीम इंडिया ने टी 20 विश्वकप (t20 world cup) के बाद जिंबाब्वे को उसी की जमीन पर 4-1 से पटकनी देने के बाद लगातार जश्न का दूर जारी रखा है। तो वही दूसरी तरफ पाकिस्तान और उसका कंट्रोल बोर्ड पीसीबी (pcb) है जिसका दुख कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले पाकिस्तानी टीम को टी 20 वर्ल्डकप में मुंह की खानी पड़ी और अब उसे चैंपियंस ट्रॉफी जिसका आयोजन उसी के मुल्क में होना है उसके फ्लॉप होने का डर सताने लगा है। और यही वजह है कि इस डर के कारण पीसीबी अब बीसीसीआई को गीदड़भभकी देने लगा है। दरअसल, अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है।  कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने ICC से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वेन्‍यू में बदलाव की मांग की है। बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन कराने का आग्रह भी किया है। यही वजह है अब पाकिस्तान इसे लेकर उलूल जलूल हरकतें कर रहा है।

लंबे समय से बंद है दोनों देशों में द्विपक्षीय क्रिकेट

भारत और पाकिस्तान के आंतरिक रिश्ते ठीक नहीं है। ये तो जगजाहिर है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तानी आतंकी लगातार आमजन के साथ साथ सेना के जवानों पर कायरतापूर्ण तरीके से हमला करते रहते हैं। भारत ने इस मुद्दे को कई बार वैश्विक मंचो पर भी उठाया है लेकिन पाकिस्तान की हरकतें बदस्तूर जारी है। यही वजह है कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेली गई है। अब जबकि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है तो जाहिर है इंडियन टीम को सरकार वहां सुरक्षा कारणों से नहीं जाने देना चाहती है। इसको लेकर जबसे मीडिया में खबरें चल रही हैं तबसे ही पाकिस्तान का दिल बैठा जा रहा है। क्योंकि ध्वस्त अर्थव्यवस्थ के बावजूद पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भरी भरम रकम अपने खस्ताहाल स्टेडियमों के रेनोवेशन पर खर्च कर रहा है। अब अगर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में नहीं खेलती है तो पाकिस्तान को भरी नुकसान होगा। और यही वजह है कि अब उसका क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी भारतीय बोर्ड बीसीसीआई को धमकी देने लगा है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी आवाम और कई पूर्व क्रिकेटर्स अपने बोर्ड को भरी नुकसान से बचाने के लिए भारत से पाकिस्तान आकर खेलने का आग्रह कर रहे हैं।

पाकिस्तान करेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार

पीसीबी ने गीदड़ भभकी दी है कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करती है तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 का बहिष्‍कार करेगी। आपको बता दें कि 2026 का टी 20 विश्वकप भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाना है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान 2026 में भारत की यात्रा नहीं करेगा। आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन 19-22 जुलाई के बीच कोलंबो में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल की किसी भी योजना का विरोध करेगा। भारतीय टीम  ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी इवेंट में टकराती हैं। वहीं एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान का दौरा नहीं किया था। ऐसे में भारत के मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कहना है, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान में हमारे पास बेहतरीन सुविधाएं हैं और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी स्टेडियमों का नवीनीकरण भी कर रहे हैं। यह एक शानदार आयोजन होगा।''