IPL 2024: किंग कोहली बदलेंगे चैलेंजर्स की किस्मत
आईपीएल 2024 के लिए खिताबी जंग शुरू हो चुकी है। प्लेऑफ का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मंगलवार को खेले गया। यह मैच हैदराबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
IPL 2024:आईपीएल 2024 के लिए खिताबी जंग शुरू हो चुकी है। प्लेऑफ का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मंगलवार को खेले गया। फाइनल की दौड़ के लिए खेले गए इस पहले मुकाबले में कोलकाता ने सनराइजर्स पर 8 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान पक्का करने वाली पहली टीम बन गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों का टारगेट केकेआर के सामने सेट किया। जिसे कोलकाता ने कप्तान श्रेयस अय्यर की 24 गेंद में 58 रन और वेंकटेश अय्यर के 28 गेंद में 51 रनों की पारी के बदौलत 38 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अब सबकी नजर आज खेले जाने वाले प्लेऑफ के दूसरे मैच पर है जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। सबकी नजर फेवरेट विराट कोहली और आरसीबी पर हैं। चैलेंजर्स ने जिस तरह लगातार जीत का सिक्सर लगाते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है उससे वो सबकी फेवरेट बन गई है। अब ऐसे में कई सवाल फैंस के मन में है। मसलन आरसीबी ने कितनी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, कितनी बार उसने फाइनल मुकाबला खेला है वगैरह वगैरह। । । । इस सब सवालों का जवाब हम आपको देंगे।
3 बार फाइनल खेलने के बाद भी है हाथ खाली
आरसीबी ने भले ही आईपीएल के 17 सालो में एक बार भी खिताब पर कब्जा ना किया हो लेकिन उसके समर्थक हमेशा उसके साथ रहे। अब जब टीम लगातार छः मुकाबले जीत कर प्लेऑफ में पहुंची है तो समर्थकों की उम्मीदों को भी पंख लग गए हैं। आरसीबी सितारों से सजी टीम है लेकिन किसी ना किसी कारण से ये टीम अब तक खिताब अपने नाम नही कर सकी है। 2008 आईपीएल में हिस्सा ले रही इस टीम ने अब तक नौ बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। बेंगलुरी ने 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022 और 2024 यानी मौजूदा सत्र में अंतिम चार में अपनी जगह बनाई। लेकिन इस टीम का दुभाग्य कहें या कुछ और ये टीम अक्सर बड़े मैचों में धराशाई हो जाती है। और शायद यही वजह है कि इस टीम को आईपीएल की चोकर टीम कहा जाता है। यही नहीं टीम ने 3 बार फाइनल का सफर भी तय किया है। लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी है। साल 2009 में पहली बार बोल्ड आर्मी फाइनल में पहुंची थी। लेकिन उसे नतीजों मां प्रवर्तित करने में नाकाम रही। फिर आया साल 2011 जब टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लेकिन CSK के हाथों हारकर चैलेंजर्स को फिर एक बार निराशा हाथ लगी।
कोहली करेंगे आरसीबी का सपना पूरा
2011 में फाइनल खेलने वाली आरसीबी ने 2016 में भी फाइनल का टिकट कटाया था, जहां डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर RCB का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़कर दिया। लेकिन इस बार परिस्थितियां कुछ अलग ही इशारा कर रही हैं। टूर्नामेंट में जिस तरह लगातार हार के बाद बेंगलुरु ने कमबैक किया है उससे टीम में भी गजब का उत्साह दिख रहा है। टीम तीनों आयामों यानी बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग में शानदार दिख रही है। और सबसे महत्वपूर्ण टीम एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन कर रही है। और रही बात बल्लेबाजी की तो उसका कहना ही क्या। बल्लेबाजी की कमान संभाली है खुद किंग कोहली ने। इस स्टार बल्लेबाज ने तो इस सीजन रनों का पहाड़ खड़ा किया है। अब तक खेले गए 14 मैचों में कोहली ने 155। 60 के स्ट्राइक रेट और 64। 36 की औसत से 708 रन बनाए हैं। जिसमे पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इसके साथ ही कोहली हमेशा बड़े मैच के प्लेयर माने जाते है यही उनकी ख्याति है। ऐसे में प्लेऑफ में उनको रोक पाना विपक्षी गेंदबाजों के लिए काफी चुनौती भरा रहने वाला है। वही कप्तान फाफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार भी कमाल खेल रहे हैं। ऐसे में हर कोई यही चाह रहा है की आरसीबी इस बार फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर ट्रॉफी पर कब्जा करे।