Jagannath Rath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भगदड़ से एक व्यक्ति की मौत, कई लोग घायल
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Rath Yatra of Lord Jagannath) रविवार 7 जुलाई को शुरू हो चुकी है। आज यात्रा का दूसरा दिन (Second day of Lord Jagannath Yatra) है। दूसरे दिन मंगला आरती और भोग के बाद यात्रा दोबारा शुरू हुई। आज यात्रा गुंडिचा मंदिर पहुंचेगी।
Jagannath Rath Yatra 2024: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Rath Yatra of Lord Jagannath) रविवार 7 जुलाई को शुरू हो चुकी है। आज यात्रा का दूसरा दिन (Second day of Lord Jagannath Yatra) है। दूसरे दिन मंगला आरती और भोग के बाद यात्रा दोबारा शुरू हुई। आज यात्रा गुंडिचा मंदिर पहुंचेगी।
रथ यात्रा में मची भगदड़
रथ यात्रा के दौरान वहां से भगदड़ मचने की बुरी खबर सामने आईं है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। हालांकि, हालात अब नियंत्रण में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा भगवान बलभद्र के रथ तालध्वज को खींचने के दौरान हुआ। इससे पहले रविवार को शाम 5 बजे के बाद शुरू हुई रथयात्रा सूर्यास्त के साथ ही रोक दी गई थी। इस बीच भगवान जगन्नाथ का रथ सिर्फ 5 मीटर ही आगे बढ़ा था।
सीएम माझी ने मुआवजा देने का किया ऐलान
बता दें कि यात्रा के पहले दिन रविवार को 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंहुचे थे। वहीं इस भीड़ में घबराहट की वजह से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और भगदड़ से कई लोग घायल भी हुए। उन्हें फौरन इलाज के लिए पुरी के जिला चिकित्सालय ले जाया गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं इस हादसे में सीएम मोहन चरण माझी (CM Mohan Charan Majhi) ने मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
रथयात्रा में शामिल हुई थी राष्ट्रपति मुर्मू
वहीं पहले दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) भी शामिल हुई थी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah), जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत कई बड़ी हस्तियों ने देशवासियों को रथयात्रा की शुभकामनाएं दीं है।