IND VS ZIM: जिंबाब्वे को तीसरे मैच में हराकर इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली विश्व की पहली टीम बनी
जिंबाब्वे के खिलाफ चल रही सीरीज में टीम इंडिया (team india) ने पहले मैच के बाद शानदार कमबैक किया है। शुभमन गिल (Shubhman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम ने मेजबान टीम पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पांच टी 20 मैचो की सीरीज में इंडियन टीम ने अब 2- 1 से बढ़त बना ली है।
IND VS ZIM: जिंबाब्वे के खिलाफ चल रही सीरीज में टीम इंडिया (team india) ने पहले मैच के बाद शानदार कमबैक किया है। शुभमन गिल (Shubhman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम ने मेजबान टीम पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पांच टी 20 मैचो की सीरीज में इंडियन टीम ने अब 2- 1 से बढ़त बना ली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेले गए तीसरे टी 20 मैच में यूथ ब्रिगेड ने जिंबाब्वे को 23 रनो से हरा दिया है। टीम इंडिया की तरफ से शानदार बैटिंग देखने को मिली। इंडिया ने 20 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर्स में 159 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक करिश्मा भी कर दिखाया। यही नहीं ये करिश्मा करने वाली इकलौती टीम भी बन गई है भारतीय टीम।
शुभमन गिल ने खेली कप्तानी पारी
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन टीम ने इस मैच के लिए ओपनिंग पेयर में बदलाव किया। इस मैच में कप्तान शुभमन गिल के साथ यशश्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)ने पारी को शुरू करने की जिम्मेदारी संभाली। दोनो भारतीय ओपनरों ने टीम को शानदार शुरुआत दी और 67 रन जोड़ डाले। पारी के 9वें ओवर में जयसवाल सिकंदर रजा (Jaiswal Sikandar Raza) की गेंद पर कैच आउट हो गए। जयसवाल ने टीम के लिए 36 रनों का योगदान किया। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए पिछले मैच के स्टार अभिषेक शर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाये और 10 रन बना कर पवेलियन की तरफ चलते बने। इसके बाद शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारतीय पारी को संभाला। गिल ने 49 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 66 रन की पारी खेली तो वही ऋतुराज ने 49 रनों के सहारे भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के सामने 182 रन का टारगेट सेट किया। टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम पूरे ओवर खेलकर 159 रन तक ही पहुंच सकी। वॉशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए तीन शिकार किए। आवेश खान को दो सफलताएं मिलीं।जबकि खलील अहमद एक विकेट आउट करने में कामयाब रहे।
150 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी इंडिया
जिंबाब्वे पर तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया टी 20 क्रिकेट (t20 cricket) के इतिहास में 150 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली इकलौती टीम बन गई है। दरअसल भारतीय टीम ने अब तक 230 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 150 मैच जीते हैं, जबकि 69 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 5 मैच टाई रहे हैं और 6 मैच बेनतीजा रहे हैं।। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली अन्य टीमों की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे पर पाकिस्तान है। पाक टीम ने 245 मैच खेले हैं और 142 में जीत दर्ज की है। सूची में तीसरे पर न्यूजीलैंड, चौथे पर ऑस्ट्रेलिया, 5वें पर साउथ अफ्रीका और छठे पर इंग्लैंड है। वहीं मैच जीतने के बाद कप्तान गिल ने कहा कि विकेट डबल पेस्ड था। यहां गेंद ग्रिप कर रही थी और लेंथ बाल को हिट करना आसान नहीं था। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था, निश्चित रूप से जीत कर अच्छा लग रहा है।