UP State Shooting Championship: यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का लखनऊ ने जीता खिताब, लगातार चौथी बार गोल्ड पर किया कब्जा
यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का लगातार चौथी बार लखनऊ की टीम ने खिताब जीत लिया है। ट्रैप व डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने गोल्ड और सिल्वर पदक जीत कर एक बार फिर शहर का नाम रोशन कर दिया हैं।
UP State Shooting Championship: यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप (UP State Shooting Championship:) का लगातार चौथी बार लखनऊ की टीम (Lucknow team) ने खिताब जीत लिया है। ट्रैप व डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता (Trap and Double Trap Shooting Competition) में लखनऊ की टीम ने गोल्ड और सिल्वर पदक जीत कर एक बार फिर शहर का नाम रोशन कर दिया हैं। बता दें कि बीते तीन सालों से लखनऊ की टीम लगातार ट्रैप व डबल ट्रैप टीम स्वर्ण पदक अपने नाम करती आ रही हैं और इस बार एक बार फिट लखनऊ की टीम ने खिताब पर अपना कब्जा कर लिया है।
5 से 14 जुलाई तक चली चैंपियनशिप
यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (Dr. Karni Singh Shooting Range) में किया गया। यहां 5 से 14 जुलाई तक स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप चली। फाइनल में लखनऊ (Lucknow) का मुकाबला इटावा (Etawah) से हुआ। लखनऊ की डबल ट्रैप ने इटावा की टीम को भारी अंतर से हरा दिया। इसी के साथ लखनऊ की टीम ने चौथी बार स्वर्ण व रजत पदक पर कब्ज़ा कर लिया।
लखनऊ टीम को दी जीत की बधाई
अवध राइफ़ल शूटिंग एकेडमी (Awadh Rifle Shooting Academy) के संस्थापक और अध्यक्ष पीके राय (PK Rai) ने लखनऊ के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2024 स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में संस्था ने कुल 16 मेडल हासिल किये हैं। जिसमें 8 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कस्य पदक शामिल हैं। प्रतियोगिता में .22 बोर राइफ़ल शूटिंग (.22 bore rifle shooting) में अनूप कुमार (Anup Kumar) (पीपीएस) ने दो स्वर्ण और एक सिल्वर मैडल जीता। उन्होंने बताया कि लखनऊ से 18 शूटरों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इनमें अमित अग्रवाल, जमाल अज़गर राणा, विक्रम राय, प्रशांत चौरसिया, संजय शीतल प्रसाद सिंह, अज़लान, लक्ष्मी सिंह, ऋषभ, अनुभव, आदित्य, देव, अकबर, शाहनवाज, इस्मित, शक्ति ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
शूटिंग रेंज पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
अवध राइफ़ल शूटिंग एकेडमी के सचिव विक्रम राय (Vikram Rai, Secretary of Awadh Rifle Shooting Academy) ने बताया कि बीते सालों की तरह इस साल भी संस्था में प्रशिक्षित शूटरों ने बड़े ही जोश के साथ ट्रैप, डबल ट्रैप, राइफ़ल और पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर और रजत पदक जीत कर लखनऊ का नाम रौशन किया हैं। विक्रम राय ने बताया कि स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता जीतेने वाले सभी खिलाड़ियों ने अब प्री-नेशनल और नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शूटिंग रेंज को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।