2023 एशिया कप, एशिया कप का 16वां संस्करण होगा

2023 एशिया कप, एशिया कप का 16वां संस्करण होगा

Asia Cup 2023: एशिया कप जीतने के मामले में सबसे आगे है टीम इंडिया, पाकिस्तान है बहुत पीछे

Indian Cricket Team: भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीता है. टीम इंडिया अब तक 6 बार एशिया कप ट्रॉफी जीत चुकी है. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम काबिज है.

Asia Cup Tournaments History & Stats: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले एशिया कप अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीता है? दरअसल, इस फेहरिस्ट में टीम इंडिया टॉप पर है. जबकि श्रीलंका टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर है. वहीं, पाकिस्तानी टीम भारत और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर है.

एशिया कप टूर्नामेंट में रहा है टीम इंडिया का दबदबा?

एशिया कप पहली बार साल 1984 में खेला गया था. तब टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था. अब तक भारतीय टीम सबसे ज्यादा 6 बार एशिया कप जीत चुकी है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 49 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 31 जीत मिली है. भारतीय टीम ने साल 1984 के अलावा 1988, 1990, 1995, 2010 और 2018 में एशिया कप अपने नाम किया. वहीं, भारत के बाद श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है. 

इस फेहरिस्त में श्रीलंका और पाकिस्तान कहां है?

श्रीलंकाई टीम 5 बार एशिया कप जीत चुकी है. अब तक एशिया कप के 13 संस्करण खेले गए हैं. श्रीलंका एकमात्र टीम है, जिसने 13 बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. एशिया कप में श्रीलंकाई टीम ने 50 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 34 मैच जीते हैं. इस तरह श्रीलंकाई टीम ने 68 फीसदी मुकाबले जीते हैं. भारत और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पाकिस्तान है. पाकिस्तानी टीम ने महज 2 बार एशिया कप का खिताब जीता है. इस टीम ने पहली बार साल 2000 में एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. जबकि पाकिस्तान ने इसके बाद दूसरी बार एशिया कप टूर्नामेंट साल 2014 में जीता.