IPL 2024: भारत के सबसे तेज गेंदबाज ने इस वजह से छोड़ा मैदान
नवाबों के शहर में पहुंची गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़े ही अदब से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 5 ओवर में 163 रन का टारगेट सेट किया।
IPL 2024: नवाबों के शहर में पहुंची गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़े ही अदब से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 163 रन का टारगेट सेट किया। एलएसजी की तरफ से मार्कस स्टाइनिस ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। तो वहीं कप्तान केएल राहुल ने 33 रनो का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्कों की मदद से 32 रन बना कर टीम को 160 का आंकड़ा पार कराया। गुजरात की तरफ से दर्शन नालकंडे और उमेश यादव ने दो-दो विकेट चटकाएं। जबकि रशीद खान को आयुष बदोनी के रूप में एक सफलता मिली।
यश ठाकुर के गोल्डन आर्म ने दिलाई तीसरी जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को उसके ओपनरों ने साधी हुई शुरुआत दी। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पॉवर प्ले के दौरान टीम के खाते में 54 रन जोड़ डाले। लेकिन पहले गिल और उसके बाद विलियमसन को आउट कर सुपर जायंट्स ने मैच में वापसी की। उसके बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और गुजरात की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टाइटंस 18।5 ओवर में 130 रन ही बना पाए। लखनऊ सुपरजाएंट्स की तरफ से यश ठाकुर ने पांच विकेट और क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट चटका कर अपनी टीम को लगातर तीसरी जीत दिलाई। ये लखनऊ की गुजरात पर आईपीएल में पहली जीत है। मैच के दौरान एलएसजी के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन का उभरे मयंक यादव को अपना पहला ओवर पूरा करने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा। मयंक साइड हैमस्ट्रिंग से जूझते हुए बमुश्किल अपना पहला ओवर पूरा कर पाए। इस दौरान उनकी गति 140 के पार नहीं जा पाई। वहीं यश दयाल को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुंबई को मिली पहली जीत
वहीं दिन के पहले मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने पहली जीत का स्वाद चखा। वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 234 रन बनाए। एक वक्त मुंबई का स्कोर 17 ओवर में चार विकेट पर 167 रन था। इसके बाद डेथ ओवर में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इतने विशाल स्कोर तक पहुंच पाया। आखिरी पांच ओवर में मुंबई ने 96 रन बनाए। शेफर्ड ने 20वें ओवर में 32 रन बनाए थे जो दिल्ली के लिए हार का कारण बना। 235 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 205 रन ही बना सकी। मैच में भुमराह का जादू एक बार फिर चला। भुमराह ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए।