ICSE-ISC Result: ICSE-ISC बोर्ड के परिणाम घोषित, 99.47% छात्र पास

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आज इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है।

ICSE-ISC Result: ICSE-ISC बोर्ड के परिणाम घोषित, 99.47% छात्र पास

ICSE-ISC Result: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज आज इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) यानी 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 99.47 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हो गए हैं। 

 99,901 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी

2023-24 के 12वीं बोर्ड एग्जाम्स में 1,366 स्कूलों के कुल 99,901 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से 98,088 पास हो गए है। कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 98.19 प्रतिशत रहा है। वहीं 10वीं की परीक्षा कुल 2,695 स्कूलों के छात्रों ने दी थी। कक्षा 10वीं का पासिंग परसेंटेज 99.47% रहा है।  

2.5 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा

दरअसल, 2023-24 में कक्षा 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। वहीं, ICSE  के कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच कराई गई थी की गई थी। इस साल ISC और ICSE बोर्ड की परीक्षाओं में 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 99.47 प्रतिशत छात्र पास हो गएं हैं। 

कंपार्टमेंट एग्‍जाम नहीं दे पाएंगे छात्र

परिणाम की घोषणा के साथ ही बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल छात्रों को कंपार्टमेंट एग्‍जाम देने का अवसर नहीं मिलेगा। यदि कोई छात्र अपने अंकों को सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना पड़ेगा। छात्र अपने अकों को सुधारने के लिए अधिकतम 2 विषयों में परीक्षा दे सकेंगे। वहीं ICSE और ISC का रिजल्ट छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर देख और डाउनलोड कर सकते है।